ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC 2019: भारत को लग सकता है झटका, कैप्टन कोहली हुए चोटिल

BCCI ने अभी तक विराट की चोट को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ICC वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का सफर शुरू होने से पहले ही एक ऐसी खबर आई है, जो फैंस की चिंताएं बढ़ा सकती है. यह खबर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से जुड़ी है. शनिवार को अभ्यास करते वक्त विराट के दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस चोट के बाद विराट टीम के फिजियो पैट्रिक फारहार्ट के साथ दिखे. पैट्रिक ने सबसे पहले तो दर्द कम करने के लिए विराट के अंगूठे पर स्प्रे किया, फिर उस पर टेप लगा दिया. इसके बाद विराट अंगूठे पर बर्फ लगाते भी दिखे. मैदान से बाहर जाते वक्त विराट के हाथ में एक गिलास था, जिसमें बर्फ से भरा पानी था. विराट ने इस गिलास में अपना चोटिल अंगूठा डुबा रखा था.

BCCI ने अभी तक विराट की चोट को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है 
चोटिल अगूंठे को पानी में डुबाए हुए विराट कोहली 
(फोटो: AP)

हालांकि, अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से विराट कोहली की चोट से संबंधित कोई बयान जारी नहीं किया गया है. बता दें कि इस वर्ल्ड में भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. ऐसे में कोहली के पास अभी 3 दिन का वक्त है. इस वक्त में उनकी और टीम के मेडिकल स्टाफ की पूरी कोशिश होगी कि यह चोट ठीक हो जाए.

भारत के लिए विराट का ठीक होना इसलिए जरूरी है कि वह कप्तान के साथ-साथ टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी भी हैं. उन जैसे खिलाड़ी के टीम में ना होने पर ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन पर अतिरिक्त दबाव आ सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×