ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली की विराट समस्या-किससे कराएं ओपनिंग-ईशान, रोहित या केएल राहुल

दूसरे मैच में इशान किशन को धवन की जगह मौका दिया गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय टीम के हौसले इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में धमाकेदार जीत के बाद बुलंद हैं, लेकिन कप्तान विराट कोहली के सामने एक परेशानी खड़ी हो गई है. दो मैचों में रोहित शर्मा ने नहीं खेले थे. खुद विराट ने पहले मैच में टॉस के दौरान कहा था कि रोहित को दो मैचों में आराम दिया जाएगा, इसका मतलब तीसरा मैच रोहित खेलेंगे. लेकिन परेशानी ये है कि रोहित की गैरमौजूदगी में शिखर धवन को के एल राहुल के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया था. वहीं दूसरे मैच में इशान किशन को धवन की जगह मौका दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ईशान ने पहले ही मैच में शानदार बैटिंग की तो उसे कैसे हटाएं और केएल राहुल हमारे लॉन्ग टाइम निवेश हैं, उन्हें ओपनर के तौर पर स्थापित किया जाना है तो विराट करें तो करें क्या. वहीं उपकप्तान रोहित को और बाहर रखना ठीक नहीं है

दूसरे मैच में ईशान ने मात्र 28 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर डाला. ईशान ने कप्तान कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की. ईशान ने 32 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के लगाए थे.

रविवार को ईशान किशन (56) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया था. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें- Ind Vs Eng: कोहली-ईशान की दमदार पारी, इंग्लैंड को 7 विकेट से मात

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×