भारतीय टीम के हौसले इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में धमाकेदार जीत के बाद बुलंद हैं, लेकिन कप्तान विराट कोहली के सामने एक परेशानी खड़ी हो गई है. दो मैचों में रोहित शर्मा ने नहीं खेले थे. खुद विराट ने पहले मैच में टॉस के दौरान कहा था कि रोहित को दो मैचों में आराम दिया जाएगा, इसका मतलब तीसरा मैच रोहित खेलेंगे. लेकिन परेशानी ये है कि रोहित की गैरमौजूदगी में शिखर धवन को के एल राहुल के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया था. वहीं दूसरे मैच में इशान किशन को धवन की जगह मौका दिया गया.
ईशान ने पहले ही मैच में शानदार बैटिंग की तो उसे कैसे हटाएं और केएल राहुल हमारे लॉन्ग टाइम निवेश हैं, उन्हें ओपनर के तौर पर स्थापित किया जाना है तो विराट करें तो करें क्या. वहीं उपकप्तान रोहित को और बाहर रखना ठीक नहीं है
दूसरे मैच में ईशान ने मात्र 28 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर डाला. ईशान ने कप्तान कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की. ईशान ने 32 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के लगाए थे.
रविवार को ईशान किशन (56) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया था. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें- Ind Vs Eng: कोहली-ईशान की दमदार पारी, इंग्लैंड को 7 विकेट से मात
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)