ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SA 1st ODI: धर्मशाला में फिर निराशा, बारिश के कारण मैच रद्द

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में होने वाला वनडे सीरीज का पहला मैच रद्द हो गया. गुरुवार 12 मार्च को होने वाले पहले वनडे मैच में टॉस से पहले ही बारिश हो गई, जिसके बाद मैच में देरी होती गई. मैच का टॉस भी नहीं हो सका था. बारिश न रुकने के कारण आखिर शाम 5.20 पर मैच को रद्द करने का फैसला किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंगलवार और बुधवार को हुई बारिश के कारण गुरुवार को होने वाले मैच के लिए मैदान पूरी तरह से सूख नहीं पाया था, जिसके कारण टॉस को कुछ देर के लिए टाल दिया गया था. अंपायरों ने 1.15 बजे मैदान के निरीक्षण का फैसला किया था. इससे पहले कि मैदान की जांच हो पाती, धर्मशाला में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई.

इसी मैदान पर पिछले साल सितंबर में इन्हीं दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाना था, लेकिन उस दिन भी जोरदार बारिश के कारण मैच का टॉस तक नहीं हो सका था और मैच रद्द हो गया था.

सीरीज का दूसरा मैच अब 15 मार्च को लखनऊ में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का आखिरी मैच 18 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×