भारतीय टेस्ट टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल की शानदार फॉर्म जारी है. मयंक ने इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में शतक जड़ दिया. टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार 15 नवंबर को लंच के बाद मयंक ने अपना शतक पूरा किया. ये मयंक के करियर का तीसरा टेस्ट शतक है.
इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में हुई सीरीज के दौरान भी मयंक ने 2 शतक लगाए थे. विशाखापत्तनम में हुए उस सीरीज के पहले ही टेस्ट में मयंक ने शतक लगा दिया था और फिर उस शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया था. इसके बाद मयंक ने पुणे में हुए दूसरे टेस्ट में भी शतक जड़ा था.
मयंक के शतक की मदद से भारत 200 रन के पार पहुंच गया है और बड़े स्कोर की ओर बढ़ता हुआ दिख रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)