ADVERTISEMENTREMOVE AD

मयंक ने फिर जड़ा दोहरा शतक, की डॉन ब्रैडमैन की बराबरी

मयंक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी दोहरा शतक लगाया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल ने अपने सिर्फ 8वें टेस्ट में ही बड़ा कारनामा कर दिया. इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मयंक ने दोहरा शतक जड़ दिया है. मयंक के करियर की ये दूसरी डबल सेंचुरी है. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में ही मयंक ने दोहरा शतक लगाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुक्रवार 15 नवंबर को टेस्ट के दूसरे दिन के तीसरे सेशन में मयंक ने मेहदी हसन मिराज की गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया और अपना दोहरा शतक पूरा किया.

इतना ही नहीं, अपनी इस बेहतरीन पारी की मदद से मयंक ने महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन और पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली की भी बराबरी कर ली है. अपने पहले 8 टेस्ट मैचों में 2 दोहरे शतक लगाने वाले मयंक सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं.

मयंक ने 303 गेंदों में 25 चौकों और 5 छक्कों की मदद से अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा किया. ये लगातार चौथा टेस्ट मैच है जब भारतीय टीम के किसी खिलाड़ी ने दोहरा शतक लगाया है. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मयंक ने, दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने और तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने 200 रन का आंकड़ा पार किया था.

मयंक की इस शानदार पारी की मदद से भारत ने टेस्ट मैच में अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है. भारतीय टीम के 366 रन हो गए हैं और उसे बांग्लादेश पर 216 रन की बढ़त हासिल हो गई है. भारत ने अभी सिर्फ 4 विकेट गंवाए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×