ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs WI: चोट के कारण धवन ODI सीरीज से बाहर, मयंक अग्रवाल को जगह

मयंक अग्रवाल को इससे पहले वर्ल्ड कप के दौरान भी टीम में शामिल किया गया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. मयंक को शिखर धवन की जगह टीम में जगह मिली है, जो चोटिल होने के कारण इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई (15 दिसंबर), विशाखापत्तनम (18 दिसंबर) और कटक (22 दिसंबर) में एकदिवसीय मैच खेलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ने एक बयान जारी कर मयंक के टीम में शामिल होने की पुष्टि की.

“ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चोटिल शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया है.”
बीसीसीआई

बीसीसीआई ने अपने बयान में आगे कहा, "सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच के दौरान धवन के बाएं घुटने में गहरी चोट लग गई थी, जिसके कारण वो मौजूदा टी-20 सीरीज से भी बाहर हो गए थे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम का मानना है कि भले ही उनके टांके कट गए हैं, लेकिन उनका जख्म धीरे धीरे भर रहा है. धवन को पूरी तरह मैच फिट होने के लिए और वक्त की जरूरत होगी. ”

टी-20 सीरीज से बाहर होने के बाद संजू सैमसन उनके रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया था. हालांकि पहले 2 मैचों में उन्हें मौका नहीं मिल पाया.

पहले मैच से टीम में शामिल हो सकते हैं मयंक

मयंक अभी डिंडीगुल में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. वे चेन्नई में होने वाले पहले मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे.

हालांकि हाल ही में फॉर्म में लौटे केएल राहुल और उप कप्तान रोहित शर्मा के रहते मयंक को टीम में आने के लिए अपनी पारी का इंतजाए करना पड़ सकता है.

मयंक अग्रवाल इससे पहले इंग्लैंड में वनडे वर्ल्‍ड कप के दौरान चोटिल विजय शंकर के लिए लेट रिप्लेसमेंट के रूप में आए थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक सेलेक्शन कमेटी के पास 3 विकल्प थे.

“चयन समिति के पास तीन विकल्प थे- पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल और मयंक. लेकिन टीम मैनेजमेंट का मानना ​​है कि मयंक का 50 प्लस औसत, 13 शतक और 100 से अधिक स्ट्राइक रेट इस प्रारूप में उन्हें आजमाने के लिए पर्याप्त है.”

टीम मैनेजमेंट का तर्क यह है कि वे धवन को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की तरह नहीं देखते, इसलिए ये सही समय है कि वे ओपनर बल्लेबाजों के संभावित विकल्पों पर ध्यान दें, जो रोहित के साथ ओपनिंग कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×