ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs Afg: धोनी ने शमी के कान में कुछ कहा और हार से बच गया भारत

शमी वर्ल्ड कप में हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के 9वें गेंदबाज हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बताया है कि 22 जून को उन्होंने जिस गेंद पर हैट्रिक बनाई, उसे उन्होंने 'माही भाई' (महेंद्र सिंह धोनी) की सलाह के मुताबिक फेंका था. शमी के मुताबिक, धोनी ने उसने कहा था कि यह मौका बार-बार नहीं मिलता, इसे भुनाने के लिए यॉर्कर फेंको.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत और अफगानिस्तान के बीच 22 जून को खेले गए ICC वर्ल्ड कप के मुकाबले में हैट्रिक बनाकर शमी ने अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वह वर्ल्ड कप में हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के 9वें और (चेतन शर्मा के बाद) भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.

शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी (52), चौथी पर आफताब आलम (0) और पांचवीं पर मुजीब उर रहमान (0) को आउट कर हैट्रिक बनाई.

ये हैं वर्ल्ड कप में हैट्रिक बनाने वाले गेंदबाज

  • चेतन शर्मा (1987)
  • सकलेन मुश्ताक (1999)
  • चमिंडा वास (2003)
  • ब्रेट ली (2003)
  • लसिथ मलिंगा (2007)
  • केमार रोच (2011)
  • लसिथ मलिंगा (2011)
  • स्टीव फिन (2015)
  • जेपी डुमिनी (2015)
  • मोहम्मद शमी (2019)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस हैट्रिक के साथ ही शमी वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. शमी से पहले कुलदीप यादव, कपिल देव और चेतन शर्मा ये कारनामा कर चुके थे.

सबसे पहले चेतन शर्मा ने 1987 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी. उनके बाद कपिल देव ने 1991 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में एशिया कप के फाइनल में हैट्रिक ली थी. 26 साल बाद एक बार फिर ईडन गार्डन्स भारतीय हैट्रिक का गवाह बना, जब कुलदीप यादव ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कारनामा किया.

अफगानिस्तान के खिलाफ शमी की हैट्रिक की मदद से भारत ने 213 में पूरी टीम को ढेर कर दिया. शमी ने इस वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में 40 रन देकर 4 विकेट लिए और टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×