वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद से लगातार महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं. धोनी कब संन्यास लेंगे, इस पर अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि अब ये बात सामने आ रही है कि धोनी फिलहाल तुरंत क्रिकेट से विदाई नहीं लेने जा रहे हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.
माना जा रहा है कि धोनी टीम इंडिया में उनकी जगह को भरने के लिए होने वाले बदलाव में मदद करेंगे और टीम के साथ किसी भी दौरे पर नहीं रहेंगे.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी की गैर हाजिरी में ऋषभ पंत को मौका दिया जाएगा और फिर धोनी उनको गाइड करने के साथ ही इस बदलाव में टीम और पंत की मदद करेंगे.
भारतीय टीम 3 अगस्त से 3 सितंबर तक वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी जहां 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक धोनी टीम के साथ विदेश या देश में ही किसी भी सीरीज में साथ नहीं रहेंगे. हालांकि, ये संभव है कि धोनी किसी सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में हो सकते हं, लेकिन वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे.
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गई थी. ऐसा माना जा रहा था कि अपना चौथा वर्ल्ड कप खेल रहे धोनी का ये आखिरी मैच होगा. इसके बाद से ही लगातार चर्चाएं चल रही हैं.
इसके साथ ही रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि धोनी अगले एक साल तक संन्यास नहीं लेंगे क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ उनका करार अगले साल तक है. ऐसे में वो इस टीम के बदलाव में भी मदद करेंगे.
इसी बीच एमएस धोनी के बचपन के कोच ने दावा किया है कि धोनी के माता-पिता चाहते हैं कि धोनी अब संन्यास ले लें.
धोनी ने वर्ल्ड कप में 9 मैचों में 273 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने आखिरी वर्ल्ड कप मैच में धोनी नें 72 गेंद में 50 रन बनाए थे और भारत को जीत के काफी करीब ले आए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)