भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जम्मू एवं कश्मीर में सेना के साथ अपने दो सप्ताह पूरे कर लिए हैं. वहां बच्चों के साथ बास्केटबाल कोर्ट पर क्रिकेट खेलते हुए धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
फोटो में धोनी गेंद को मारते हुए दिख रहे हैं. रिपोटर्स की मानें तो धोनी ने लेह में क्रिकेट अकादमी खोलने का वादा किया है.
इससे पहले धोनी लद्दाख पहुंचे थे जहां सेना के जवानों और लोगों ने उनका स्वागत किया. धोनी ने सैन्य अस्पताल का दौरा भी किया और वहां जवानों से बात करते दिखे. इसके अलावा उन्होंने लद्दाख में ही स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लिया था.
धोनी ने 38 साल के धोनी ने क्रिकेट से दो महीनों का आराम लिया है और सेना के साथ समय बिताने का फैसला किया था. इस दौरान धोनी अपनी बटालियन के साथ गार्ड, पेट्रोलिंग और पोस्ट ड्यूटी पर तैनात रहे.
धोनी को इससे पहले जवानों के साथ वॉलीबॉल खेलते हुए भी देखा गया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था.
धोनी टैरिटोरियल आर्मी-106 टीए बटालियान (पैरा) के साथ 30 जुलाई को जुड़े थे और दो सप्ताह तक उनके साथ अभ्यास किया. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि 2 हफ्तों तक अपनी बटालियन के साथ वक्त बिताने के बाद अब धोनी आगे क्या करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)