ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर पर कोहली की एक तस्वीर और फैल गई धोनी के संन्यास की खबर...

धोनी ने क्रिकेट से 2 महीने का ब्रेक लिया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक तस्वीर क्या शेयर कर दी, सोशल मीडिया पर कोहराम मचा हुआ है. कोहली ने 2016 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच की यादें ताजा की जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें फिटनेस टेस्ट की तरह दौड़ाया. कोहली ने मोहाली के पीसीए स्टेडियम में हुए मैच की फोटो ट्वीट की जिसमें को घुटने पर गिरकर जीत का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने फोटो के साथ लिखा, "एक ऐसा मैच जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता. एक विशेष रात. इस शख्स ने मुझे फिटनेस टेस्ट की तरह दौड़ाया."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद से ही धोनी के संन्यास की खबर तैरने लगी. अलग-अलग से कयास लगाए जाने लगे.

ट्विटर पर लगातार ये दावा किया जा रहा है कि धोनी शाम को 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करेंगे. हालांकि इसको लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

इस अफवाह के चलते ट्विटर पर क्रिकेट फैंस बेचैन हो गए और धोनी से रिटायर न होने की अपील करने लगे.

धोनी ने 2 महीने का लिया है ब्रेक

वर्ल्ड कप से टीम के बाहर होने के बाद धोनी ने 2 महीने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था. इसके चलते धोनी को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 और वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया था. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भी धोनी को जगह नहीं मिली.

हालांकि इस दौरान धोनी ने करीब 15 दिन तक टेरिटोरियल आर्मी की अपनी बटालियन के साथ कश्मीर में वक्त गुजार, जहां उन्होंने पेट्रोलिंग और गार्ड जैसी ड्यूटी भी की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×