ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी ने कुछ और वक्त के लिए लिया क्रिकेट से ब्रेक

क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद धोनी सेना में अपनी यूनिट के साथ 15 दिन के लिए कश्मीर में रहे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले कुछ समय से क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल कुछ और वक्त तक टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे.

एक रिपोर्ट के मुताबिक धोनी इस साल के नवंबर तक क्रिकेट से दूर ही रहेंगे. धोनी वेस्टइंडीज दौरे से भी बाहर थे और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी उन्हें शामिल नहीं किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर के मुताबिक पूर्व कप्तान धोनी अब विजय हजारे ट्रॉफी और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 घरेलू सीरीज से भी बाहर ही रहेंगे.

ऐसा माना जा रहा है कि धोनी अब दिसंबर में ही टीम चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. दिसंबर में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आएगी. इस दौरान 6 दिसंबर से तीन टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.

धोनी इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से भारतीय टीम में नजर नहीं आए हैं और अब नवंबर तक भी उपलब्ध नहीं रहने के कारण वह लगभग छह महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे.

37 साल के धोनी को लेकर ऐसी खबरें तब आ रही है जब उनके संन्यास को लेकर अफवाहें उड़ रही है.

वर्ल्ड कप के बाद हुई वेस्टइंडीज सीरीज के हुई सीरीज से ठीक पहले धोनी ने 2 महीने के लिए क्रिकेट से ब्रेक मांगा था. इस दौैरान धोनी ने 15 दिन कश्मीर में अपनी बटालियन के साथ वक्त गुजारा.

इस दौरान टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंंत को टीम का मुख्य विकेटकीपर बना दिया और फिलहाल तीनों फॉर्मेट में वो ही टीम के लिए विकेट के पीछ जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

धोन ने टेस्ट क्रिकेट से 2014 में ही संन्यास ले लिया था, लेकिन उसके बाद से वो लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम का अहम हिस्सा रहे.

हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया में धोनी के साथ अपनी एक तस्वीर डाली थी, जिसके बाद ये अफवाह फैल गई कि धोनी संन्यास का ऐलान कर रहे हैं. हालांकि धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने इन खबरों को अफवाह करार दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×