इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में बुधवार को मुंबई इंडियंस ने मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को 37 रन से हरा दिया. ये चेन्नई की इस सीजन में पहली हार है, जबकि मुंबई की 4 मैचों में दूसरी जीत है. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में जीत की सेंचुरी पूरी कर ली है.
मुंबई ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए थे. चेन्नई की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद आठ विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी. मुंबई ने शानदार बल्लेबाजी के बाद सटीक गेंदबाजी और बेहतरीन फिल्डिंग के दम पर जीत हासिल की है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
देखें मैच के हाईलाइट्स
पढ़िए मैच की बड़ी बातें-
- 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही. 6 के कुल स्कोर तक चेन्नई ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज अंबाति रायडू (0) और शेन वॉट्सन (5) खो दिए.
- सुरेश रैना (16) और केदार जाधव (58) ने टीम चेन्नई को संभालने की कोशिश की. दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन रैना को पोलार्ड ने बॉउंड्री के पास बेहतरीन कैच पकड़ पवेलियन की राह दिखाई.
- महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ 21 गेंदों पर 12 रन ही बना सके और 87 के कुल स्कोर पर हार्दिक पांड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव के हाथों लपके गए.
- इस बीच धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले वह चेन्नई के दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सुरेश रैना ये अपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
- चेन्नई के 108 के कुल स्कोर पर जाधव लसिथ मलिंगा के हाथों लपके गए. उन्होंने अपनी पारी में 54 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का मारा. इसके बाद मलिंगा ने ही ब्रावो (8) को पवेलियन भेजा. ब्रावो के रूप में चेन्नई ने अपना 7वां विकेट खोया. हार्दिक ने दीपक चाहर (7) को आउट कर चेन्नई को आठवां झटका दिया.
- इससे पहले मुंबई की शुरुआत धीमी हुई थी, लेकिन आखिरी में बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोर टीम का मजबूत स्कोर दिया.
- मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 59 और क्रुणाल पांड्या ने 42 रनों की पारी खेली. इन दोनों के बाद आखिरी में हार्दिक पांड्या ने आठ गेंदों पर एक चौके और तीन छक्के की मदद से 25 और कीरॉन पोलार्ड ने सात गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 17 रन बनाए.
- मुंबई के इन फॉर्म बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (4) इस मैच में फेल रहे और 14 के कुल स्कोर पर दीपक चाहर का शिकार बन गए. कप्तान रोहित शर्मा (13) भी 45 के कुल स्कोर पर पवेलियन निकल लिए. रोहित के जाने के 5 रन बाद युवराज सिंह (4) इमरान ताहिर की गेंद पर अंबाति रायडू के हाथों लपके गए.
- यहां से सूर्यकुमार और क्रुणाल ने टीम को संभाले रखा और लगातार रन बनाए. इस बीच क्रुणाल को एक जीवनदान भी मिला जब शार्दुल ठाकुर ने ड्वेन ब्रावो की गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया.
- मुंबई ने आखिरी पांच ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 77 रन जोड़े जिसमें से 29 रन तो अकेले आखिरी ओवर में आए. इस ओवर में हार्दिक ने दो छक्के और एक चौका मारा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, sports और cricket के लिए ब्राउज़ करें
Published: