ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया के ये यंग प्लेयर्स देंगे टीम इंडिया को चुनौती !

वेस्ट इंडीज को धूल चटाने के बाद अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ दो-दो हाथ करने हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जहां ऑस्ट्रेलिया को यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी. लेकिन टीम इंडिया ने इस साल टी20 फॉरमेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. घर में होने वाले मैचों के अलावा इंडिया ने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी अपना प्रदर्शन जारी रखा. अब उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी प्रोफेशनल मानी जाती है और उसके साथ भारत का मुकाबला आसान नहीं रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पहले ही बॉल टेंपरिंग मामले में टीम से बाहर चल रहे हैं. वहीं टीम के कई बड़े खिलाड़ी रेस्ट पर हैं. ऐसे में यह देखना होगा कि कौन से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत को टी20 में कड़ी टक्कर देने का माद्दा रखते हैं.

डार्सी शॉर्ट

वेस्ट इंडीज को धूल चटाने के बाद अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ दो-दो हाथ करने हैं
डार्सी को उनके तूफानी टी20 अंदाज के लिए जाना जाता है
(फोटो: Facebook)

इसी साल अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले 28 साल के डार्सी शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक अच्छी शुरुआत दे सकते हैं. वह एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर अपनी टीम के लिए खेलते हैं. 2017-18 बिग बैश लीग में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने लीग की 11 इनिंग्स में 572 रन बनाए थे. जिसमें उनकी स्ट्राइक रेट 148.57 थी. इसी वजह से उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के लिए 4 करोड़ में खरीदा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये भी कर सकते हैं कमाल

डॉर्सी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कुछ और नए चेहरे हैं जो भारतीय टीम को कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं. उनमें एडम जम्पा, एलेक्स केरी, जेसन बेहरिनडॉफ, बिली स्टेनलेक जैसे तेज तर्रार प्लेयर्स का नाम शामिल है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुभवी खिलाड़ियों की गैर हाजिरी में ये टी20 के सुपर हीरोज क्या कमाल कर दिखाते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×