ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की शर्मनाक हार, ODI सीरीज में न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड ने सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच जीतकर भारत को क्लीन स्वीप कर दिया है. माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज में मिली हार का बदला भी ले लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

माउंट माउंगानुई में टीम इंडिया से उम्मीद थी कि वो सीरीज का अंत जीत से कर अपना सम्मान बरकरार रखेगी और टीम इंडिया ने इसके लिए जरूरी स्कोर भी खड़ा किया, लेकिन पूरी सीरीज की तरह इस मैच में भी न्यूजीलैंड की टीम भारत से एक कदम आगे ही निकली.

1988-89 के बाद पहली बार भारतीय टीम 3 या उससे ज्यादा मैच की सीरीज के सभी मैच हारी है. तब वेस्टइंडीज ने भारत का 5-0 से सफाया किया था. हालांकि 2005-06 में साउथ अफ्रीका ने 5 मैचों की सीरीज में 4-0 से हराया था.

केएल राहुल के बेहतरीन शतक की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रन का लक्ष्य रखा. इस स्कोर के बाद ऐसी उम्मीद थी कि टीम इंडिया आखिरी मैच जीतकर लौटेगी, लेकिन मार्टिन गप्टिल ने जिस तरह की शुरुआत की, उसने भारत की उम्मीदों को धुंधला कर दिया.

न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल ने सिर्फ 46 गेंद में 66 रन बनाए, जबकि कॉलिन डि ग्रांडहोम ने सिर्फ 28 गेंद में धुआंधार 58 रन जड़ डाले और आखिर में टीम को जीत दिलाई.

एक वक्त लगा होगी वापसी

युजवेंद्र चहल ने गप्टिल (66) को आउट कर भारत को पहली राहत दिलाई. गप्टिल के बाद क्रीज पर आए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन. विलियमसन पिछले 4 मैचों से चोट के कारण टीम से बाहर थे.

विलियमसन ने निकोल्स के साथ मिलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया. इस दौरान निकोल्स ने सीरीज में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. हालांकि युजवेंद्र चहल ने भारत को एक और सफलता दिलाई. 159 के स्कोर पर विलियमसन (22) चहल का शिकार हो गए.

यहां से न्यूजीलैंड ने अगले 60 रन के भीतर 3 विकेट और गंवा दिए. रॉस टेलर (12), निकोल्स (80) और जेम्स नीशम (19) पवेलियन लौट गए.

सीरीज में न्यूजीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज रॉस टेलर, रविंद्र जडेजा का शिकार बने. वहीं पहले वनडे की तरह निकोल्स एक बार फिर शतक नहीं बना सके. शार्दुल ठाकुर ने उनका विकेट हासिल किया. नीशम ने एक-दो अच्छे शॉट लगाए, लेकिन वो भी चहल का शिकार हो गए.

0

फिर आया ग्रांडहोम का तूफान

सीरीज मे अभी तक बल्ले से नाकाम रहे कॉलिन डि ग्रांडहोम के क्रीज पर आने के साथ ही उम्मीद थी कि भारत एक-दो विकेट और लेकर मैच को कब्जे में कर लेगा.

इस बार ग्रांडहोम ने पिछली नाकामियों को आड़े नहीं आने दिया. ग्रांडहोम ने भारत की किसी भी उम्मीद को खत्म करते हुए धुआंधार बल्लेबाजी की और सिर्फ 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर टीम को जीत दिला दी.

ग्रांडहोम ने टॉम लैथम (32) के साथ मिलकर 46 गेंदों में ही 77 रन की साझेदारी कर डाली. ग्रांडहोम ने 6 चौके और 3 छक्के जड़े.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×