ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी की कमी खलती है, टीम बस में उनकी सीट पर कोई नहीं बैठता: चहल

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए हैमिल्टन जाते हुए टीम का एक वीडियो सामने आया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने खुलासा किया कि टीम बस में अब भी महेंद्र सिंह धोनी की सीट पर कोई नहीं बैठता है और टीम को इस अपने पूर्व कैप्टन की कमी बहुत खलती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए हैमिल्टन जाते हुए टीम बस में तैयार किए गए वीडियो में चहल को जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे टीम सदस्यों से बात करते हुए दिखाया गया है.

वीडियो के आखिर में वह बस के पीछे जाते हैं और खाली सीट की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि पिछले साल विश्व कप के बाद लंबे विश्राम पर जाने से पहले बस में यह पूर्व कैप्टन की पसंदीदा जगह थी. 

बीसीसीआई.टीवी पर पोस्ट किए गए वीडियो में चहल कहते हैं,

यह वह सीट है जहां एक दिग्गज बैठते थे. माही भाई. अभी भी यहां कोई नहीं बैठता. हमें उनकी बहुत कमी खलती है. 

भारत के नौ जुलाई को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद से धोनी ने कोई मैच नहीं खेला है. इस महीने के शुरू में बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों की लिस्ट से निकाल दिया था जिससे उनके भविष्य को लेकर फिर से कयास लगाए जाने लगे हैं.

इनपुट:भाषा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×