ADVERTISEMENTREMOVE AD

PAK v AUS:हसन अली से छूटा कैच तो ट्रोलर्स बोले 'ये शिया है', कप्तान ने किया बचाव

T20 WC: मैथ्यू वेड 17 गेंदों में 41 रन बनाकर हीरो बने, दूसरी ओर हसन अली को ट्विटर पर खूब ट्रोल किया जा रहा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेट में अकसर कहा जाता है 'कैचिस विन मैचिस' और टी 20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच में जो कुछ हुआ उससे एक बात फिर ये बात साबित होती है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान टीम का फील्डिंग में साधारन प्रदर्शन रहा और इसीलिए टूर्नामेंट में अब तक न हारने वाली पाकिस्तान सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गई.

हसन अली के हांथ से अहम मौके पर मैथ्यू वेड का कैच छूटा जिसके बाद उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलिंग में लोग उनके शिया होने को लेकर भी ट्रोल कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा जिसकी पाकिस्तान को खासी कीमत चुकानी पड़ी क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने बाउंड्री लाइन पर मिले जीवन दान का जमकर फायदा उठाया और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.

कैच छूटने से क्या बदला ?

अंतिम 2 ओवरों में 22 रन चाहिए थे, बाबर आज़म ने टूर्नामेंट के अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को अंतिम ओवर देने के लिए आक्रमण में लाया.

शाहीन की कड़ी शुरुआत के बाद, वेड ने गेंद को डीप मिड-विकेट क्षेत्र की ओर उठाकर बड़ा शॉट मारने की कोशिश की. अली अपनी बाईं ओर दौड़े, कैच की कोशिश में गेंद उनके हाथ पर लगी और गिर गइ.

ड्रॉप का मतलब यह भी था कि वेड ने बोर्ड में दो और रन जोड़े. 9 डिलीवरी में 18 की जरूरत थी.

उसी ओवर में वेड ने 2 छक्के मारकर मैच को स्टाइल में खत्म रक दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 177 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट और एक ओवर शेष रहते मैच जीत लिया.

कप्तान ने किया बचाव 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पोस्ट मैच पेजेंटेशन में अपने गेंदबाज का बचाव किया. उन्होंने कहा कि "मैच का टर्निंग पॉइंट मैथ्यू वेड का गिरा हुआ कैच था. तब एक नया बल्लेबाज आ रहा था और यह एक अलग परिदृश्य और शायद एक अलग परिणाम होता. एक खिलाड़ी के रूप में आपको हमेशा अपने पैर की उंगलियों पर रहना चाहिए और किसी भी अवसर का लाभ उठाना चाहिए.,"

उनेहोंने आगे कहा कि,

“अगर कैच लिया जाता तो परिदृश्य अलग होता लेकिन यह खेल का हिस्सा है. वह मेरे मुख्य गेंदबाजों में से एक है और उसने पाकिस्तान के लिए कई मैच जीते हैं. खिलाड़ी कैच छोड़ते हैं लेकिन वह फाइटर हैं और मैं उनका समर्थन करूंगा. हर कोई हर दिन प्रदर्शन नहीं करता है। एक दिन होता है जब कोई प्रदर्शन करता है। यह उसका दिन ही नहीं था. वह नीचे हैं और हम उनका मूड ठीक कर देंगे."

मैथ्यू वेड हीरो हसन अली ट्रोल

वेड को 17 गेंदों में 41 रन बनाने के लिए एक हीरो के रूप में लिया जा रहा है. दूसरी ओर, हसन अली को ट्विटर पर खूब ट्रोल किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×