आईसीसी वर्ल्ड कप का 11वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. ब्रिस्टल में 1992 की वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान और 1996 की चैंपियन श्रीलंका के बीच मुकाबला होना था, लेकिन बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया.
मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिले. दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद इन दोनों टीमों ने जीत के साथ वापसी की.
Pak vs SL Score Updates in Hindi
- अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया है. दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलेगा.
- बारिश रुकने के बावजूद मैदान की स्थिति खराब होने के कारण खेल शुरू होने की स्थिति में नहीं है.
- ब्रिस्टल में लगातार हो रही बारिश के कारण मैच में देरी हो रही है. अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है.
Pak vs SL Live Cricket Score: कब, कहां और कैसे देखें Online?
- कब और कहां होगा मैच: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यह मैच 7 जून 2019 ब्रिस्टल के मैदान में खेला जाएगा.
- कितने बजे मैच शुरू होगा: टॉस दोपहर 2.30 बजे होगा. जबकि पहली इनिंग 3 बजे से शुरू होगी.
- कहां देखें: पाकिस्तान और श्रीलंका के इस मैच समेत आईसीसी वर्ल्ड कप के सारे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखे जा सकते हैं.
- ऑनलाइन कहां देखें: वर्ल्ड कप के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar.com और Jio TV की मोबाइल ऐप पर भी देखी जा सकती है.
Cricket Vishwa Cup 2019
लगातार 11 वनडे मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने पिछले मैच में खिताब की सबसे बड़ी दावेदार और नंबर एक टीम इंग्लैंड को हरा दिया था. वहीं न्यूजीलैंड के सामने सस्ते में सरेंडर करने वाली श्रीलंकाई टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ जीत तो मिली, लेकिन टीम को उसके लिए काफी संघर्ष करना पड़ा.
Pak vs SL के Squad
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, लाहिरू थिरिमन्ने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, मिलिंदा श्रीवर्दना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, जैफ्री वैंडरसे, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)