ADVERTISEMENTREMOVE AD

PCB साथ दे तो कोहली से आगे जाएंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर-रज्जाक  

विराट कोहली मौजूदा वक्त में टेस्ट और ODI में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने कहा है कि विराट कोहली शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन साथ ही कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों में इतनी क्षमता है कि वो कोहली को भी पीछे छोड़ सकते हैं, बस उन्हें पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड का समर्थन मिलना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रज्जाक ने साथ ही मानना है कि भारतीय कप्तान भाग्यशाली भी हूं क्योंकि उन्हें बीसीसीआई से पूरा समर्थन मिला रहा है.

पाकिस्तानपैशन डॉट नेट ने रज्जाक के हवाले से लिखा,

“वह (विराट कोहली) शानदार खिलाड़ी हैं और इसमें कोई शक नहीं है. हां, वह भाग्यशाली हैं कि बीसीसीआई उनका समर्थन कर रही है और उनमें भरोसा जता रही है और किसी खिलाड़ी को सफल होने के लिए यह जरूरी है.”

उन्होंने कहा, "बोर्ड से जो उन्हें सम्मान मिलता है शायद उसने उन्हें अच्छा करने के लिए प्रेरित किया है और इसके परिणाम आपके सामने हैं."

रज्जाक ने साथ ही कहा कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी बोर्ड से ऐसा ही समर्थन मिले जैसा कोहली को उनके बोर्ड से मिल रहा तो वह भारतीय कप्तान को पीछे छोड़ सकते हैं.

उन्होंने कहा,

“मुझे ऐसा लगता है कि पाकिस्तान में भी हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो विराट कोहली से अच्छा कर सकते हैं, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि उन्हें हमारे सिस्टम ने नदरअंदाज कर रखा है.”

एक वक्त जावेद मियांदाद, मोहम्मद यूसुफ, इंजमाम उल हक, यूनुस खान जैसे दिग्गज बल्लेबाजों वाली पाकिस्तानी टीम फिलहाल बल्लेबाजों के नियमित प्रदर्शन न करने के कारण लगातार सफलता हासिल नहीं कर पा रही है.

हालांकि टीम को युवा कप्तान बाबर आजम से बड़ी उम्मीदें हैं जो इस वक्त टीम के लिए हर फॉर्मेट में सबसे शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. बाबर फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×