ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी के दोस्त ने कहा- संन्यास की बातें करना लोगों का एजेंडा

धोनी फिलहाल 2 महीने के लिए भारतीय सेना की पैरा रेजिमेंट के साथ रहेंगे

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एमएस धोनी के संन्यास को लेकर लगातार अटकलों के बीच उनके दोस्त अरुण पांडे ने एक बार फिर कहा है कि धोनी फिलहाल संन्यास नहीं लेने वाले. वहीं उन्होंने संन्यास की बातों पर कहा है कि ये कुछ लोगों का एजेंडा था जो वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ ही ये मुद्दा उठाना चाहते थे.

रविवार 21 जुलाई को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी होना है. हालांकि धोनी ने तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए इस दौरे से अलग होकर खुद को 2 महीने के लिए सेना के हवाले किया है.

धोनी के दोस्त और बिजनेस पार्टनर अरुण पांडे ने कहा कि कुछ लोगों को इससे मतलब नहीं था कि भारत वर्ल्ड कप जीते या नहीं. वो बस अपना एजेंडा चलाना चाहते थे.

“ऐसा लग रहा था कि कुछ लोगों का एजेंडा था कि वर्ल्ड कप खत्म हो और ये मुद्दा उठाना है. भारत की हार जीत से फर्क नहीं था. जिसने हमेशा देश और टीम को आगे रखा, उसके बारे में बोलने से पहले सोचना चाहिए”
अरुण पांडे, धोनी के दोस्त

पांडे लंबे समय से धोनी से जुड़े हुए हैं और खेल प्रबंधन कंपनी रीती स्पोर्ट्स के संचालन के अलावा उनके व्यावसायिक मामलों को भी देखते हैं.

पांडे की यह प्रतिक्रिया रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिये टीम चयन से पहले आयी है. हालांकि फिलहाल धोनी ने अपनी स्थिति साफ कर दी है और वो अगले दो महीने आर्मी की अपनी पैरा रेजिमेंट के साथ वक्त बिताने वाले हैं.

धोनी के आलोचक वर्ल्ड कप शुरू होने के बाद से ही उनके संन्यास की बातें करने लगे थे. लग रहा था कि धोनी वर्ल्ड कप खत्म होते ही अपने संन्यास की घोषणा करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद टीम में चयन को लेकर नई बहस छिड़ गई. लेकिन अब धोनी ने दो महीने तक के लिए ऐसी सभी खबरों पर विराम लगा दिया है. धोनी के इस फैसले के बाद फिर से उनके संन्यास को लेकर संस्पेंस बढ़ गया है.

बता दें कि धोनी इंडियन आर्मी की पैरा रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं. धोनी को कई बार सेना की वर्दी में देखा गया है और उन्होंने सेना के ट्रेनिंग कैंप में भी हिस्सा लिया है. अब एक बार फिर धोनी क्रिकेट की पिच छोड़कर अगले दो महीने बतौर अफसर सेना में शामिल होंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं अरुण पांडे ने बताया कि धोनी इन सब बातों से परेशान नहीं होते और वो अपने समय को एंजॉय कर रहे हैं. पांडे ने साथ ही कहा कि जो लोग ऐसी बातें कर रहे हैं, वो उनकी सीमित मानसिकता दिखाता है.

“ये चीजें धोनी को परेशान नहीं करती. वो इन बातों को महत्व नहीं देता. इस तरह का व्यवहार जो करते हैं तो सीमित मानसिकता का पता चलता है. वो ईमानदार आदमी है. वो एंजॉय कर रहा है.”
अरुण पांडे, धोनी के दोस्त

वर्ल्ड कप 2019 में धोनी ने 9 मैचों में 273 रन बनाए, जिसमें से 2 अर्धशतक भी शामिल हैं. वर्ल्ड कप के दौरान ही एक बीसीसीआई अधिकारी ने दावा किया था कि वर्ल्ड कप में भारत का आखिरी मैच धोनी के करियर का भी आखिरी मैच होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×