ADVERTISEMENTREMOVE AD

PBKS vs SRH Match Preview: पंजाब-हैदराबाद का मैच आज, शिखर धवन के लिए बड़ा दिन

IPL 2022: पंजाब और हैदराबाद दोनों के 6 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट की वजह से PBKS पांचवें स्थान पर है और SRH 7वें पर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2022: आईपीएल 2022 में आज सुपर संडे है यानी कि दो धमाकेदार मुकाबलों से फैंस का खूब मनोरंजन होने वाला है. आज पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से पंजाब किंग और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच खेला जाएगा.

ये मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. पंजाब ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराया था, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद गुजरात जैसी मजबूत टीम को हराकर आ रही है. पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद गुजरात टाइटंस सिर्फ एक टीम से हारी है और वो टीम सनराइजर्स हैदराबाद ही है, इसलिए हैदराबाद को हल्के में तो बिल्कुल नहीं लिया जा सकता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्वाइंट्स टेबल

पंजाब किंग्स को अभी तक खेले 5 मैचों में से 3 में जीत और 2 में हार मिली है. टीम 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद को भी पांच में से तीन मैचों में जीत और 2 में हार मिली है, इसके भी 6 अंक हैं, लेकिन ये टीम नेट रन रेट की वजह से टेबल में सातवें नंबर पर है.

पंजाब के लिए अभी तक सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाए हैं, उनके नाम पांच मैचों में 197 रहे हैं. एसआरएच का कोई भी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप टेन में शामिल नहीं है. दोनों ही टीमें मिडल ऑर्डर की उलझन से बाहर निकलने की कोशिश करेंगी.

मैच न्यूज

मैच न्यूज की बात करें तो सनराइजर्स के वॉशिंगटन सुंदर चोट के चलते कोलकाता के खिलाफ पिछला मैच नहीं खेल पाए थे. अभी भी वे पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं और आज का मैच भी मिस कर सकते हैं.

शिखर धवन की फॉर्म को देखते हुए भुवनेश्वर कुमार की भूमिका अहम रहने वाली है. भुनेश्वर शुरुआती ओवरों में शिखर धवन का विकेट लेने की कोशिश करेंगे. हालांकि आज का दिन शिखर धवन के लिए भी बहुत बड़ा साबित हो सकता है.

शिखर आईपीएल में 6000 रन पूरा करने से सिर्फ 19 रन दूर हैं. अगर धवन 19 रन बना लेते हैं तो वह विराट कोहली के बाद दूसरे खिलाड़ी होंगे जो आईपीएल में 6000 रन पूरे करेंगे.

संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद: 1 अभिषेक शर्मा, 2 केन विलियमसन (कप्तान), 3 राहुल त्रिपाठी, 4 एडेन मार्कराम, 5 निकोलस पूरन (विकेटकीपर), 6 शशांक सिंह, 7 मार्को जानसेन, 8 जे सुचित, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 उमरान मलिक, 11 टी नटराजन

पंजाब किंग्स: 1 मयंक अग्रवाल (कप्तान), 2 शिखर धवन, 3 जॉनी बेयरस्टो, 4 लियाम लिविंगस्टोन, 5 जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 6 शाहरुख खान, 7 ओडियन स्मिथ, 8 कगिसो रबाडा, 9 राहुल चाहर, 10 वैभव अरोड़ा, 11 अर्शदीप सिंह

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×