ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंदौर में अश्विन ने बनाया एक और रिकॉर्ड, कुंबले-भज्जी से आगे निकले

अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे तेज 350 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी की थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय टेस्ट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में पहले टेस्ट के दौरान अश्विन ने घरेलू जमीन पर 250 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही अश्विन सबसे कम मैचों में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने महान भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा.

इतना ही नहीं अश्विन ने श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अश्विन ने यह मुकाम यहां होल्कर स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ जारी पहले टेस्ट मैच में हासिल किया. गुरुवार 14 नवंबर से दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ. दिन के दूसरे सेशन में अश्विन ने बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक को 37 रन पर आउट कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने अपने 250 विकेट भी पूरे किए.

अश्विन ने अपने भारतीय जमीन पर अपने 42वें मैच में ये मुकाम हासिल किया. उन्होंने मुरलीधरन के 42 मैचों के रिकॉर्ड की भी बराबरी की. साथ ही अनिल कुंबले के 43 मैचों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. वहीं हरभजन सिंह ने घरेलू जमीन पर 51 मैच में 250 विकेट पूरे किए थे.

हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भी अश्विन ने मुरली के ही एक रिकॉर्ड की बराबरी की थी. अश्विन ने सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. अश्विन ने ये 350 विकेट 66 टेस्ट में झटके थे.

अश्विन के नाम सबसे तेज 250 और 300 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड भी है.

इंदौर टेस्ट में बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि उनका ये फैसला गलत साबित हुए और भारत के तेज गेंदबाजों ने पूरी टीम को झकझोर दिया. टी-ब्रेक के बाद पूरी टीम सिर्फ 150 रन ढेर हो गई.

वहीं जवाब में भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा (6) जल्दी आउट हो गए. हालांकि इसके बाद मयंक अग्रवाल (37) और चेतेश्वर पुजारा (43) ने टीम को संभाला और कोई विकेट नहीं गिरने दिया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 86 रन बना लिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×