ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind Vs Pak: बारिश नहीं रुकी तो भारत ऐसे जीत जाएगा मैच

भारतीय क्रिकेट फैन्स के जोश पर ‘पानी’ फिरा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ओल्ड ट्रैफर्ड में सभी आशंकाओं के उलट भारत और पाकिस्तान का मैच अपने तय वक्त पर शुरू हो गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के शानदार 24वें शतक की मदद से 300 रन पार कर लिए.

लेकिन जिसका डर था वही हुआ. बीच में मैच बारिश की वजह से कई बार रुका और फिर पाकिस्तान की पारी में 35वें ओवर एक बार फिर बारिश आ गई जिस कारण खेल रोक दिया गया. अब सवाल है कि बारिश होती रही तो इससे आगे क्या हो सकता है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अगर मैच इस स्थिति में ही रुक जाता है, तो डकवर्थ-लुइस नियम लागू होगा. इस नियम के तहत जो स्कोर है, पाकिस्तान उससे काफी पीछे है. यानी पाकिस्तान को इस वक्त 252 रन पर होना चाहिए था, लेकिन टीम का स्कोर सिर्फ 166 रन है. इसलिए अगर मैच यहीं खत्म होता है तो भारत को 86 रन से विजयी माना जाएगा.

नियम के मुताबिक किसी भी स्थिति में 20 ओवर का मैच होना जरूरी है.

इससे पहले आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ धुआंधार बैटिंग दिखाई. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के शानदार शतक की मदद से 336 रन बनाए. 47वें ओवर में बारिश के आने से पहले भारतीय टीम तूफानी अंदाज में रन बना रही थी, लेकिन जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो, रनों की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई. नहीं तो जिस अंदाज में कोहली खेल रहे थे, भारतीय टीम 350 रन तक बना सकती थी.

मैनचेस्टर में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. दोनों टीमें वर्ल्ड कप में सातवीं बार भिड़ रही हैं. धवन के बिना उतर रही भारतीय टीम में केएल राहुल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए उतारा गया. राहुल ने निराश नहीं किया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए भारत की ये सबसे अच्छी पार्टनरशिप है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×