ADVERTISEMENTREMOVE AD

रवींद्र जडेजा बने टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 ऑलराउंडर, कोहली-पंत का भी कमबैक

100 वां टेस्ट खेलने वाले भारत के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने बल्लेबाजों की ICC Test Rankings में टॉप 5 में वापसी की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में पहले टेस्ट में मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद ऑलराउंडरों की ICC टेस्ट रैंकिंग (ICC Test rankings) में नंबर 1 स्थान पर पहुंच गए हैं. नंबर 1 रैंकिंग के लिए वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को पीछे छोड़कर रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें 'सर' रविंद्र जडेजा क्यों कहा जाता है. होल्डर अब दूसरे स्थान पर हैं जबकि जडेजा के साथी रविचंद्रन अश्विन तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब भारतीय स्पिनर और बाएं हाथ के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है.

रवींद्र जडेजा को श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में पहले टेस्ट में मैच में नाबाद 175 रन और 9 विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

इस बीच हाल ही में अपना 100 वां टेस्ट खेलने वाले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों के लिए टेस्ट रैंकिंग में टॉप 5 में लौट आए और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मोहाली में 96 रनों की अपनी तेजतर्रार पारी के दम पर टॉप 10 में प्रवेश किया. ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुस्चगने दुनिया में नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×