ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिताली के इंटरनेशनल डेब्यू के बाद हुआ था ऋचा का जन्म,अब दोनों ने बनाया रिकॉर्ड

मिताली राज ने 1999 में डेब्यू किया और विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष 2003 में पैदा हुई, अब दोनों ने की शतकीय साझेदारी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 5 वनडे मैचों की सीरीज (India vs New Zealand) के दूसरे मैच में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन क्वींसलैंड में खेले गए दूसरे मुकाबले में हार के बावजूद भारत ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज और विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष की शतकीय साझेदारी ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिताली राज के डेब्यू के बाद ऋचा घोष का जन्म, अब साथ में शतकीय साझेदारी

भारत की कप्तान मिताली राज जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 से ज्यादा रन बनाने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, उन्होंने 18 साल की विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतकीय साझेदारी की.

शायद आप यह जानकर हैरान होंगे की 1999 में मिताली राज का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू हो गया था जबकि रिचा घोष का जन्म ही इसके 4 साल बाद 2003 में हुआ. दोनों ने इस मैच में पांचवें विकेट के लिए 107 गेंदों पर 108 रनों की साझेदारी की. यह पहला मौका है जब दो ऐसे क्रिकेटरों (एक साथी का जन्म दूसरे के डेब्यू के बाद) के बीच शतकीय साझेदारी हुई हो. मिताली राज की उम्र 39 साल हो चुकी है जबकि रिचा घोष अभी टीनेजर हैं, जिनकी उम्र 18 साल है.

दूसरे वनडे में भी भारत की हार

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 271 रन का टारगेट दिया था, लेकिन एमिला केर की 119 रनों की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 1 ओवर रहते ही जीत दर्ज कर ली. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली.

भारत की पारी में कप्तान मिताली राज (66*) और ऋचा घोष (65*) का अहम योगदान रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी रही. बिना विकेट गंवाए मेघना और शेफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पहले 11 ओवर में ही 61 रन बोर्ड पर लगा दिए. हालांकि, इसी स्कोर पर शेफाली आउट हो गईं. इसके बाद यास्तिका भाटिया ने 31 और मेघना ने 49 बनाए. 4 विकेट गिरने के बाद कप्तान मिताली राज और ऋचा घोष की जोड़ी क्रीज पर जम गई और 5वें विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की.

मिताली राज के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड

मिताली राज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में अर्धशतक बनाया और 7,500 वनडे रन भी पूरे किए. यह उपलब्धि महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी और ने हासिल नहीं की. लेकिन मिताली ने इससे भी बड़ा एक रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने बतौर कप्तान महिला क्रिकेट में ODI कप्तान के रूप में 5,000 रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाली मिताली पहली कप्तान बन गई हैं. वो 2004 से भारतीय टीम को लीड कर रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×