ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषभ पंत जिनके जिंदगी भर शुक्रगुजार रहेंगे वो रजत कुमार और निशू कुमार कौन हैं?

ऋषभ पंत 30 दिसंबर के दिन अपने घर लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हुए थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सड़क हादसे के बाद ऋषभ पंत ने पहली बार ट्वीट करके बताया है कि उनकी सर्जरी सफल रही है और वापसी का सफर शुरु हो गया है. उन्होंने सड़क हादसे के बाद बीसीसीआई और जय शाह का शुक्रिया अदा किया है. इसके साथ ही ऋषभ ने उन दो लोगों का भी शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने उन्हें हादसे वाले स्थान से सबसे पहले पहुंच कर अस्पताल पहुंचाया था. ऋषभ पंत 30 दिसंबर के दिन अपने घर लौटते समय रूढ़की के पास सड़क हादसे का शिकार हुए थे. उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद काफी दूर तक घिसटती रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या बोला ऋषभ पंत ने?

ऋषभ पंत ने लिखा, -

'मैं सभी सपोर्ट और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं. मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही. रिकवरी का सफर शुरू हो गया है और मैं आगे की चुनौती के लिए तैयार हूं. अविश्वसनीय समर्थन के लिए बीसीसीआई, जय शाह और सरकारी अधिकारियों का धन्यवाद."

पंत ने आगे लिखा- "दिल से मैं अपने सभी प्रशंसकों, टीम के साथियों, डॉक्टरों और फिजियो को भी आपकी तरह के शब्दों और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. आप सभी को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हूं."

एक और अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा-

हो सकता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर पाऊं, लेकिन मुझे इन दो नायकों को स्वीकार करना चाहिए जिन्होंने मेरी दुर्घटना के दौरान मेरी मदद की और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंचूं. रजत कुमार और निशु कुमार, धन्यवाद. मैं हमेशा आभारी और ऋणी रहूंगा

कौन हैं रजत कुमार और निशु कुमार 

30 दिसंबर को जब ऋषभ पंत की का हादसे का शिकार हुई थी, तब ये दोनों व्यक्ति सबसे पहले दुर्घटना स्थल पर आए थे. इन दोनों ने ही पंत का सामान समेटा था और उन्हें अस्पताल पहुंचने में मदद की थी. इसके बाद इन दोनों ने पुलिस को चार हजार रुपये दिए थे, जो हादसे के समय खो गए थे. रजत और निशु यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं.

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर को घर लौटते समय हादसे का शिकार हुए थे. वह अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए अपनी निजी कार से रुड़की जा रहे थे.  25 साल के इस बल्लेबाज ने जुझारूपन दिखाते हुए खुद कार का शीशा तोड़ा और कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे. इसके बाद कार में आग लग गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×