ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषभ पंत को शास्त्री की चेतावनी, गलती करने पर भुगतना होगा खामियाजा

वेस्टइंडीज दौरे का जिक्र करते हुए शास्त्री ने दिया बयान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले पंत को चेतावनी दे डाली है. उन्होंने कहा कि अगर पंत ने अपनी गलतियों में सुधार नहीं किया तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना होगा. शास्त्री ने पंत के वेस्टइंडीज दौरे का जिक्र करते हुए ये बयान दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि वेस्टइंडीज दौरे पर ऋषभ पंत ने गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेले, अगर उन्होंने उसमें सुधार नहीं किया तो उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा. शास्त्री ने कहा कि हम उन्हें इस बार छोड़ रहे हैं.

पहली गेंद पर आउट हुए थे पंत

वेस्टइंडीज दौरे पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया गया था. लेकिन पंत अपना वो कमाल नहीं दिखा पाए, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. सीरीज के तीसरे वनडे मैच में पंत ने पहली ही गेंद पर हिट मारने की सोची और अपना विकेट गंवा दिया. इसी का जिक्र शास्त्री ने भी किया और कहा कि आपके पास टैलेंट हो ना हो अगर आप इसे दोहराते हैं तो खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए.

शास्त्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए पंत को लेकर कहा कि खुद के साथ-साथ ऐसा करके आप टीम को भी निराश कर रहे हैं. जब क्रीज पर आपके साथ टीम के कप्तान मौजूद हों और आप टारगेट का पीछा कर रहे हों तब आपको समझदारी के साथ क्रिकेट खेलना होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

काबिलियत पर सवाल नहीं

कोच रवि शास्त्री ने पंत का बचाव करते हुए कहा कि उनकी काबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है. लेकिन अगर वह अपने शॉट सलेक्शन और सही फैसले लेने में सुधार करें तो उन्हें रोकना आसान नहीं होगा. शास्त्री ने कहा कि उनके खेलन के अंदाज में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहता है. लेकिन मैच के हालात के हिसाब से ही शॉट सलेक्शन करना जरूरी होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×