साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने 1 दोहरा शतक जड़ा और दो शतक भी लगाए. कुल 529 रन बनाए और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल किया. टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर इतनी शानदार शुरुआत के बावजूद रोहित ये नहीं मानते कि टेस्ट टीम में उनकी जगह पक्की हो गई है. रोहित का ध्यान सिर्फ आने वाली सीरीज पर है.
द क्विंट से खास इंटरव्यू में रोहित ने अपनी फॉर्म, एमएस धोनी के भविष्य और भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट मैच से लेकर कई मुद्दों पर बातचीत की.
लंबे समय तक टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए संघर्ष कर रहे रोहित शर्मा को जब ओपनिंग में मौका मिला, तो उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया और जबरदस्त प्रदर्शन से अपना दावा मजबूत किया.
इसके बावजूद रोहित उस सीरीज को पीछे छोड़ आने वाली चुनौतियां पर अपना ध्यान लगा रहे हैं. रोहित के मुताबिक, पिछली सीरीज में जो हुआ उसका आगे कोई मतलब नहीं है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है.
“मैं अभी इससे आगे नहीं सोच रहा हूं, क्योंकि शुरुआत अच्छी हुई है. आगे जो आएगा मैं उस पर फोकस करना चाहता हूं, इसलिए ये नहीं कहना चाहता कि आखिर मैंने इस पोजिशन में अपनी जगह पक्की कर ली है. मैं उस पर फोकस नहीं करना चाहता क्योंकि उसका कोई मतलब नहीं है. मैं सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करने पर फोकस रखना चाहता हूं.”रोहित शर्मा
वहीं भारतीय टीम पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है. बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली के प्रस्ताव को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने स्वीकार किया और इसके बाद दोनों देशों के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच डे-नाइट करने का फैसला किया गया.
दोनों ही टीमें पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेंगी और इसलिए दोनों के लिए ही ये एक चुनौतीपूर्ण माहौल होगा. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले इस मैच के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने माना कि ये काफी मजेदार होने वाला है.
“ये आगे बढ़ने की दिशा में अच्छी शुरुआत है. बाकी सभी टीमें पहले खेल चुकी हैं, सिर्फ हमने अभी तक डे-नाइट टेस्ट नहीं खेला. पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलना काफी मजेदार है.”रोहित शर्मा
हालांकि रोहित ने ये भी माना कि ये आसान नहीं होने वाला और टीम को जोरदार प्रैक्टिस करनी होगी और चुनौतियों से निपटना होगा.
“बिल्कुल. इसमें काफी चुनौतियां होंगी. हमने पहले कभी ये मैच नहीं खेला. मुझे विश्वास है कि काफी जोरदार प्रैक्टिस सेशन होंगे. पिंक बॉल से बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग पर काफी ध्यान दिया जाएगा. ये एक बड़ी चुनौती है, लेकिन हम इंजॉय करना चाहते हैं.”रोहित शर्मा
मौजूदा वक्त में भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी पहेली बने हुए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के करियर को लेकर उठ रहे सवालों पर रोहित ने बेहद साफ राय रखी. रोहित ने कहा कि अगर धोनी ने कुछ घोषणा नहीं की है, तो इसका मतलब वो अभी खेल रहे हैं.
धोनी पर बोलते हुए रोहित ने कहा,
“सच में मुझे कोई जानकारी नहीं है. एमएस धोनी कई सारे इवेंट्स में जा रहे हैं, तो लोग उनसे क्यों नहीं पूछते कि वो खेल रहे हैं या नहीं? अगर उन्होंने कोई ऐलान नहीं किया तो इसका मतलब वो अभी भी खेल रहे हैं.”
रोहित को हाल ही में मौजे बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनी ट्रूसॉक्स ने अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया है. ट्रूसॉक्स को चुनने के सवाल पर रोहित ने कहा कि वो पिछले कुछ वक्त से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें इसकी क्वालिटी ने बेहद प्रभावित किया.
रोहित ने कहा,
“ये अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट है और कोई भी इससे निराश नहीं होगा क्योंकि मैंने खुद वर्ल्ड कप के दौरान इस्तेमाल किया था. फिर टेस्ट सीरीज में भी इस्तेमाल किया. इससे मुझे अपने गेम पर फोकसकरने में मदद मिलती है और मुझे प्रोडक्ट की क्वालिटी के बारे में नहीं सोचना पड़ता.”
रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने उतरेगी. सीरीज का पहला मैच रविवार 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)