टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने बुधवार को बताया कि केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे लोगों को टीम के अंदर एक लीडर के रूप में देखा जा सकता है.पिछले हफ्ते ही रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने कहा कि मैनेजमेंट रोहित शर्मा को भविष्य में टीम में लीडर्स को तैयार करने के लिए देख रहा है.
एक वरचुअल क्रॉन्फ्रेस के दौरान रोहित शर्मा ने बताया, मुझे उन्हें सब कुछ बताने में इतनी भूमिका नहीं निभानी होगी. वे सभी परिपक्क हैं. जब मार्गदर्शन करने के लिए उन्हें मेरी आवश्यकता होगी, तो मुझे ऐसा करने में बहुत खुशी होगी. यहां हम एक रैंकिंग के माध्यम से आए हैं, और हमें किसी और ने तैयार किया है. यह एक नेचुरल प्रोसेस है. हर कोई इससे गुजरता है".
उन्होंने आगे कहा कि अगर आप केएल राहुल,बुमराह और पंत की बात करते हैं. तो भारत की सफलता में उनकी बड़ी भूमिका है, उन्हें टीम लीडर्स के रूप में भी देखा जाता है. वे समझते हैं कि उनके कंधों पर एक जिम्मेदारी है, लेकिन हम किसी को नहीं चाहते हैं उन पर दवाब हो, क्योंकि वे हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. हम चाहते हैं कि वे खेल का आनंद लें और कौशल का प्रदर्शन करें.
वर्कलोड मैनेजमेंट के बारे में रोहित ने बताया कि "जहां तक मेरा सवाल है, कोई समस्या नहीं है, मैं सभी खेल खेलने के लिए उत्सुक हूं. काम का बोझ इस पर निर्भर करता है कि उसके बाद क्या होता है, आप इसे दिन-ब-दिन लेते हैं. यदि आपके पास ब्रेक लेने का अवसर है, आप ब्रेक लें. फिलहाल, यह ठीक लग रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)