ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘भारी मन’ से बोले रोहित: जब सबसे ज्यादा जरूरत थी हम नाकाम रहे

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाए और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गई. इस हार से जहां करोड़ों भारतीय फैंस के दिल टूटे वहीं खुद भारतीय टीम भी दुखी है. खुद कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि इतना अच्छा खेलने के बाद इस तरह से हार कर बाहर होना अच्छा नहीं लग रहा.

अब हार के एक दिन बाद टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने दिल की बात फैंस के साथ बांटी है और कहा कि जब सबसे ज्यादा जरूरत थी एक टीम के रूप में हम नाकाम रहे

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में भारत के सबसे शानदार बल्लेबाज साबित हुए. रोहित ने 9 पारियों में 648 रन बनाए, जो इस वर्ल्ड कप में अभी तक सबसे ज्यादा हैं. इसमें रोहित ने 5 शतक भी जड़े, जिसमें इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ जड़े लगातार 3 शतक भी शामिल हैं.

श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ रोहित ने एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, जबकि वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा 6 शतक के सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की. 2015 के वर्ल्ड कप में रोहित ने एक शतक लगाया था.

रोहित ने भी कोहली की बात दोहराते हुए कहा कि सिर्फ 30 मिनट के खेल ने हमसे कप जीतने का मौका छीन लिया.

रोहित ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा-

“जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तो एक टीम के रूप में हम प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और सिर्फ 30 मिनट के खराब खेल ने कल हमसे कप जीतने का मौका छीन लिया.”

रोहित ने पूरे वर्ल्ड कप के दौरान ‘मैन इन ब्लू’ का जबरदस्त समर्थन करने के लिए फैंस को शुक्रिया कहा है और लिखा,

“मेरा मन बहुत भारी है और मुझे यकीन है कि आप सबका भी होगा. घर से बाहर ऐसा समर्थन वाकई अद्भुत था. पूरे यूके (युनाइटेड किंगडम) में जहां भी हम खेले, हर उस जगह को नीले रंग में रंगने के लिए आप सबका धन्यवाद.”

पूरे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित सेमीफाइनल में सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए और उसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई. इसके साथ ही रोहित ने सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 673 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका गंवा दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×