ADVERTISEMENTREMOVE AD

RR vs PBKS: पूरे रंग में IPL 2021,राहुल-दीपक ने की छक्कों की बौछार

दीपक हुड्डा ने 6 छक्के और चार चौके लगाए

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम में गेल जैसा गॉड और वहां चमक गए हैं हमारे अपने देशी दो डेमी गॉड. एक ने छह छक्के लगाए दूसरे ने दो छक्के कम लगाए लेकिन निजी स्कोर शतक के करीब पहुंचाया दिया. RR vs PBKS मैच में अगर पंजाब ने 221 रन का पहाड़ खड़ा किया तो इसके पीछे के एल राहुल और दीपक हुड्डा की बहादुर बल्लेबाजी का हाथ है. इन दोनों के अलावा गेल ने थोड़े रन बनाए लेकिन बाकी सारा स्कोर मान लीजिए इनके बल्ले से निकले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कप्तान लोकेश राहुल (91) और दीपक हुडा (64) की अर्धशतकीय पारी से पंजाब किंग्स ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के चौथे मुकाबले में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के सामने 222 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. पंजाब और राजस्थान का इस सीजन में यह पहला मुकाबला है. पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल के 50 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 91 और दीपक के 28 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 64 रन तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 105 रनों की साझेदारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 221 रन बनाए.

राजस्थान की ओर से चेतन सकारिया ने तीन विकेट, क्रिस मोरिस ने दो विकेट और रियान पराग ने एक विकेट लिया.

इससे पहले, पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल (14) के स्कोर पर सस्ते में आउट हुए. लेकिन राहुल ने पहले क्रिस गेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की फिर दीपक के साथ ताबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम की पारी को गति प्रदान की.

गेल अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन वह और खतरनाक बनते उससे पहले ही पराग ने उन्हें आउट कर दिया. गेल ने 28 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाए. गेल के आउट होने के बाद राहुल और दीपक ने मोर्चा संभाला और टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया.

दीपक हालांकि मोरिस का शिकार बन तीसरे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे. यह साझेदार टूटने के बाद पंजाब की पारी लड़खड़ाई और नए बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरे निकोलस पूरन को मोरिस ने पहली गेंद पर आउट किया.

शतक की ओर बढ़ रहे राहुल अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए. इसी ओवर की अंतिम गेंद पर झाई रिचडर्सन खाता खोले बिना पवेलियन लौटे. पंजाब की पारी में शाहरूख खान चार गेंदों पर एक चौके की मदद से छह रन बनाकर नाबाद रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×