ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका के क्रिकेटर जयसूर्या...अब बैसाखी के सहारे

इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल है, जिसमें वे बैसाखियों के सहारे चलते दिख रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

श्रीलंका के तूफानी बल्लेबाजी सनथ जयसूर्या की धाकड़ बल्लेबाजी से एक समय में दुनियाभर के गेंदबाज खौफ खाते थे. लेकिन आज के समय में खुद के पैरों पर चलने को मोहताज हैं. उन्हें बैसाखियों का सहारा लेकर चलना पड़ रहा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो बैसाखियों के सहारे चलते दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंकाई समचार पत्र 'सीलोन टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, सनथ जयसूर्या घुटनों की समस्या से पीड़ित हैं. इस वजह से उन्हें बैसाखी का सहारा लेकर चलना पड़ रहा है.

ट्रीटमेंट के लिए मेलबर्न गए

रिपोर्ट के मुताबिक, जयसूर्या अपने घुटनों के इलाज के लिए 2 जनवरी को मेलबर्न गए हैं. करीब एक महीने वहां रहकर वो घुटने की सर्जरी करवाएंगे. श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज जयसूर्या ने 433 वनडे मैच मैच में 13 हजार से ज्यादा रन, और 110 टेस्ट मैच में 6973 रन बनाए. इसके साथ ही टेस्ट मैचों में 98 विकेट और वनडे में 323 विकेट चटकाए.

2011 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इसके बाद वे दो बार श्रीलंका क्रिकेट की चयन समिति के चेयरमैन भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- INDvsSA: केपटाउन टेस्ट मैच आज से, चुनौती के लिए तैयार टीम इंडिया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×