रविवार को भारत-पाकिस्तान के मैच के बाद सोशल मीडिया पर भी जुबानी जंग चल रही है. टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा को लेकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने ट्वीट किया, तो सानिया ने भी करारा जवाब दिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर्स वर्ल्ड कप से एक दिन पहले कैफे में नजर आ रहे हैं. वीडियो में शोएब मलिक के साथ उनकी पत्नी सानिया मिर्जा भी नजर आ रहीं हैं. जिस पर वीना मलिक ने ट्टीट कर सानिया को अपने बच्चे की सेहत का ख्याल रखने को कहा. जिसके बाद ये विवाद खड़ा हो गया.
वीडियो में सानिया मिर्जा अपने, पति शोएब और बाकी क्रिकेटर्स के साथ एक पार्टी में नजर आ रही हैं, जिसमें क्रिकेटर्स हुक्का पीते नजर आ रहें हैं. वीना मलिक के ट्वीट कर कहा,
मैं बच्चे के लिए काफी चिंतिंत हूं. तुम लोग उसे लेकर शीशा कैफे गए, क्या यह नुकसानदायक नहीं हैं? जहां तक मैं जानती हूं आर्ची जंक फुड खाने की जगह है, जो एथलीट या लड़कों के लिए अच्छा नहीं होता. तुम अच्छे से जानती होगी, क्योंकि तुम खुद एक मां और एथलीट हो.
इस पर सानिया ने ट्वीट कर जवाब में कहा,
वीना, मैं अपने बच्चे को लेकर वहां नहीं गई और चिंता करना न तो आपका और न ही दुनिया में किसी और का काम है, मैं अपने बच्चे की किसी भी दूसरे व्यक्ति से ज्यादा केयर करती हूं. दूसरी बात मैं पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की न तो डायटिशियन हूं, न मां, न प्रिंसिपल और न ही टीचर.
हालांकि, बाद में वीना मलिक ने सानिया मिर्जा को लेकर कई ट्वीट किए और उन पर आरोप लगाया कि सानिया ट्वीट करके डिलीट कर रही हैं.
वीना ने एक ट्वीट में लिखा-
ओके, तो ये हुआ. पहले, उन्होंने (सानिया ने) ट्वीट किया और तुरंत उस ट्वीट को डिलिट कर दिया. मुझे ब्लॉक कर दिया. मैंने बेहद सभ्य तरीके से अपनी चिंता जाहिर की थी. इस पर एक हेल्दी डिबेट हो सकता था.
वीना ने इसके कुछ वक्त बाद फिर ट्वीट करते हुए कहा,
कुछ गट्स रखो और अपने ट्वीट्स डिलीट मत करो. सौभाग्य से तकनीक ने इतनी तरक्की कर ली है कि लोग अपने किए को छुपा नहीं सकते. आपने जो मैग्जीन कवर का जिक्र किया था, उसमें मॉर्फ्ड तस्वीर लगी थी. मैं आपके साथ हुए तमाम विवाद उठा सकती हूं, लेकिन मैं बहस को डाइवर्ट नहीं करुंगीं.
वहीं, सानिया ने उनके एक ट्वीट के जवाब में लिखा- (उन्हें) जानना है कि वे कब सोते हैं, कब जगते हैं और कब खाते हैं. हालांकि, चिंता करने के लिए आपका शुक्रिया. यह काफी महत्वपूर्ण है.
ऐसा कहा जा रहा है कि मैच से पहले रात को क्रिकेटर्स हुक्का पीते और जंक फूड खाते देखे गए थे. ऐसी कई फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर हुए हैं, जिसमें एक शख्स हुक्का पीते नजर आ रहा है और शोएब सानिया के पास बैठे हुए थे. फैंस ने दावा किया है कि ये फोटो भारत-पाकिस्तान मैच से कुछ घंटों पहले की है. यह फोटो और वीडियो काफी ट्रोल हो रहा है और फैंस अपना गुस्सा उनकी फिटनेस पर सवाल उठाकर दिखा रहे हैं.
सानिया मिर्जा ने इन आरोप पर जवाब भी दिया. उन्होंने ट्वीट कर वीडियो शेयर करने वाले यूजर को कहा-
आपने यह वीडियो हमारी इजाजत के बगैर बनाया, यह हमारी निजता का अपमान है, जबकि हमारे साथ बच्चा भी था. हम डिनर करने गए थे और क्या मैच हार जाएंगे तो खाना नहीं खाएंगे? यहां मूर्खों की मंडली है. अगली बार अच्छी कोशिश कीजिए.”
हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि वीडियो 15 नहीं बल्कि 14 जून की रात का है. फैंस ने शोएब के पहले बॉल पर आउट होने पर ट्विटर पर अपना गुस्सा निकाला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)