ADVERTISEMENTREMOVE AD

सानिया की शानदार वापसी, 2 साल बाद कोर्ट में उतरते ही जीता खिताब

सानिया मिर्जा 2017 के बाद वापसी कर रही हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

2 साल से भी ज्यादा वक्त के ब्रेक के बाद टेनिस कोर्ट में वापसी कर रही भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपना पहला ही टूर्नामेंट जीत लिया है. सानिया ने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे होबार्ट इंटरनेशनल WTA टेनिस टूर्नामेंट में महिला डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. सानिया ने यूक्रेन की अपनी जोड़ीदार नादिया किचेनोक के साथ मिलकर चीन की जोड़ी को फाइनल में शिकस्त दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सानिया और नादिया ने चीन की पेंग शुआई और झेंग शुआई की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हरा दिया.

33 साल की सानिया मिर्जा के करियर का ये 42वां WTA खिताब है. इसके साथ ही सानिया ने महिला डबल्स में 3 और मिक्स्ड डबल्स में भी 3 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं. सानिया मिर्जा अब सोमवार 20 जनवरी से मेलबर्न में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम में उतरेंगी.

सानिया आखिरी बार अक्टूबर 2017 में चाइना ओपन में उतरी थीं. इसके बाद अपने बेटे इजहान के जन्म के चलते सानिया 2 साल तक कोर्ट से दूर रहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×