ADVERTISEMENTREMOVE AD

Shane Warne का रहा विवादों से नाता-अफेयर,डोपिंग, महिलाओं को गंदे मैसेज का आरोप

Shane warne का बेहतरीन करियर के अलावा विवादों से भी नाता रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न(Shane warne) का 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वार्न टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के मुथैया मुलरीधरन (800) के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अधिक 708 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. अपने बेहतरीन करियर के अलावा शेन वॉर्न का विवादों से भी नाता रहा है. चलिए जानते हैं वॉर्न के कुछ बड़े विवादो के बारे में

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब मॉडल ने लगाया था आरोप

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज क्रिकेटर का नाम कई विवादों में दिखा है. Shane warne का नाम कई महिलाओं के साथ जुड़ा है और कई के साथ विवाद हुआ है. जिसमें मॉडल और टीवी शो बिग ब्रदर में हिस्सा ले चुकी जेसिका पॉवर ने वॉर्न पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उन्हें गंदे मैसेज भेजे थे. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं था जब किसी महिला ने शेन वॉर्न पर ऐसे आरोप लगाए थे.

नर्स को भेजे थे गंदे मैसेज

साल 2000 में शेन वॉर्न ने ब्रिटिश नर्स को बेहद अश्लील और कामुक मैसेज भेजे थे, जिसके कारण शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया की उप-कप्तानी गंवा दी थी. वॉर्न ने इन आरोपों को स्वीकार करते कहा कि इसकी शुरुआत डोना ने ही की थी.

0

Shane warne पर मैच फिक्सिंग का आरोप

1994 में श्रीलंका के दौरे के दौरान वॉर्न पर एक भारतीय बुकी से लेन-देन का आरोप लगा था. इस दौरान वॉर्न पर आरोल लगा था कि उन्होंने बुकी को पिच की रिपोर्ट और मौसम की परिस्थिति की जानकारी दी थी.

कई सारी महिलाओं से संबंध और तलाक

वॉर्न के कई महिलाओं के साथ संबंध के आरोप लगे थे. 2007 में वॉर्न की उनकी पत्नी से अलग होने की खबर आई थी लेकिन कुछ दिनों बाद साथ दिखने लगे. दूसरी ओर, उनकी पत्नी ने उन्हें एक महिला के साथ चैट करते हुए पकड़ लिया था. इसके बाद उनका वैवाहिक रिश्ता अधिक नहीं चल पाया. पहली पत्नी से अलग होने के बाद ब्रिटिश एक्ट्रेस लिज हार्ले के साथ भी उनका रिलेशन रहा. मगर लिज हार्ले ने भी उनके साथ रिश्ता खत्म कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेक्स स्कैंडल में फंसे

2006 में शेन वॉर्न का नाम एक सेक्स स्कैंडल में भी आया. एमटीवी प्रेजेंटर कॉरैली इचोल्ट्ज और एम्मा के साथ उनकी न्यूड फोटो वायरल हो गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×