भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि वह चोट से वापसी कर ज्यादा प्रभावी बनना चाहते हैं और टीम को इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाना चाहते हैं.
चोट के कारण वह बाहर चले गए थे. श्रीलंका के साथ गुवाहाटी में होने वाले पहले टी20 में वो वापसी करना चाहते थे लेकिन उनके प्लान पर बारिश ने पानी फेर दिया.
धवन ने बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा, "पिछले साल मुझे काफी चोट लगी थीं लेकिन यह खेल का हिस्सा है. यह नया साल है और मैं नई शुरुआत करने को तैयार हूं. यह लंबा सफर है."
उन्होंने कहा,
“मैं इस साल टीम के लिए और अपने लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता हूं. मेरी कोशिश ज्यादा प्रभावी खिलाड़ी बनने की है ताकि मैं अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीत सकूं और टीम को विश्व कप दिला सकूं.”
वर्ल्ड कप 2019 में धवन अच्छी फॉर्म में थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्हें चोट लग गई और फिर वो पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. हालांकि धवन ने वेस्टइंडींज दौरे पर वापसी की.
इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने के बाद धवन फिर सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान धवन अपना घुटना चोटिल कर बैठे, जिसके चलते उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर बैठना पड़ा.
हालांकि हाल के वक्त में धवन के रन बनाने की रफ्तार पर भी सवाल खड़े होते रहे हैं. खासतौर पर टी20 में बतौर ओपनर तेजी से रन बनाने में हो रही मुश्किल के कारण भी वर्ल्ड कप में उनको टीम में जगह मिलने पर सवाल है.
भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णमचारी श्रीकांत ने हाल ही में कहा था कि वो वर्ल्ड कप के लिए केएल राहुल को शिखर धवन पर प्राथमिकता देंगे.
अब धवन के सामने एक चुनौती टीम में अपनी खोई हुई जगह पाने की भी है. गुवाहाटी में बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद अब धवन के पास इंदौर और पुणे में अपने प्रदर्शन से खुद को साबित करने का मौका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)