ICC वर्ल्ड कप में 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ भारत के मैच जीतने की दुआएं सिर्फ अपना देश ही नहीं, बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान भी कर रहा है. पाक के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने एक वीडियो में कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ वाले मैच में पूरा पाकिस्तान भारत के साथ खड़ा है.
शोएब ने कहा, "30 जून को हिंदुस्तान का इंग्लैंड के साथ मैच है. हिंदुस्तान पूरा पाकिस्तान आपके साथ खड़ा है. और जो पाकिस्तान के लोग इंग्लैंड में बसे हुए हैं, उनसे मेरी गुजारिश है कि वो भी हिंदुस्तान को सपोर्ट करें."
(शोएब अख्तर की बात वीडियो में 7:30 मिनट पर सुनिए)
शोएब ने क्यों भारत को सपोर्ट करने के लिए कहा
एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत को सपोर्ट करने के लिए ऐसे ही नहीं कहा है. हमारे कहने का मतलब है कि इसके पीछे पाकिस्तान का ही अपना फायदा है. वीडियो में ये बात खुद शोएब ने बताई.
दरअसल, प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान अभी चौथे और इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है. पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच खेलना बाकी है. अगर 30 जून को इंग्लैंड भारत से हार जाता है, तो इंग्लैंड पांचवें स्थान पर ही बना रहेगा और पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का राह आसान हो जाएगी. क्योंकि सेमीफाइनल में टॉप-4 टीमें ही खेलेंगी.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए शोएब ने भारत को सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा-
अगर हिंदुस्तान इंग्लैंड को हराता है. मतलब ‘गेम इज ओवर’. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए सिर्फ एक मैच जीतना होगा. अगर इंग्लैंड बाहर होता है और पाकिस्तान अगले मैच में बांग्लादेश से जीत जाता है, तो हमारे लिए रास्ता खुल जाता है.
शोएब ने ये भी कहा, अगर प्वाइंट्स टेबल में भारत पहले नंबर पर आता, पाकिस्तान चौथे नंबर पर आता है तो सेमीफाइनल भारत-पाकिस्तान के बीच होगा. फिर ये मैच कांटे का होता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)