22 जनवरी को पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने यूट्यूब पर एक वीडियो डालकर कहा कि ‘जितने सहवाग के सर पर बाल नहीं हैं उतना मेरे पास माल होगा.’ शोएब अख्तर ने ये जवाब सहवाग के 2016 में किए कमेंट पर दिया जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर सहवाग ने कहा था कि सहवाग अपने कारोबारी फायदे के लिहाज से भारतीय क्रिकेटरों की तारीफ करते हैं. बता दें कि शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल काफी मशहूर है और वो अक्सर क्रिकेट मैचों पर अपना विश्लेषण देते रहते हैं.
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने बिंदास अंदाज के लिए मशहूर हैं. उनका कहना है कि वो भारत की टीम की तारीफ इसलिए करते हैं क्यों कि वो अच्छा खेलते हैं. जब टीम बुरा करती है तब वो आलोचना भी करते हैं. सहवाग पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सहवाग गंभीरता पूर्वक व्यवहार नहीं करते.
सहवाग को शोएब अख्तर का जवाब
जितने उसके सर पर बाल नहीं हैं उतना मेरे पास माल होगा. मुझे शोएब अख्तर बनने में 15 साल लगे हैं और मेरे भारत में बहुत प्रशंसक हैं. लेकिन मैं कई बार भारत की आलोचना भी करता हूं. जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा नहीं खेला तो मैंने इंडियन टीम की आलोचना भी की.शोएब अख्तर, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर
शोएब अख्तर ने आगे कहा “पाकिस्तान के कई सारे यूट्यूबर्स विराट कोहली और उनकी टीम की तारीफ करते हैं. सहवाग मुझे एक यूट्यूबर का नाम बताएं जो विराट कोहली की आलोचना करता हो. रमीज राजा, शाहिद अफरीदी जैसे कई क्रिकेटर्स भारतीय टीम की तारीफ करते हैं. क्या ये सही बात नहीं है कि कोहली दुनिया एक नंबर वन खिलाड़ी हैं. मैंने 15 साल पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेली है और मैं सिर्फ यूट्यूब पर मशहूर नहीं रहा हूं. मैं दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज रहा हूं.”
2016 में सहवाग ने क्या कहा था
2016 के एक वायरल वीडियो में सहवाग ने कहा था कि शोएब अख्तर जब पाकिस्तान के लिए खुद खेला करते थे तब उन्होंने भारतीय टीम की कभी तारीफ नहीं की. अब वो जब भारत की तारीफ कर रहे हैं. वो ये सिर्फ कारोबारी उद्देश्य से कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)