ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND v NZ Test: श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू में बने टेस्ट का सितारा

IND v NZ Kanpur Test | डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय बने श्रेयस अय्यर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कानपुर में चल रहे भारत और न्यूजीलैंड ( IND vs NZ) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारत के लिए अच्छी खबर आई.

इस मैच में डेब्यू करने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Century) ने अपने पहले मैच की पहली ही पारी में शानदार शतक जड़ा.

श्रेयस अय्यर पहले मैच में शतक जड़ने वाले 16वें भारतीय बन गए हैं. श्रेयस अय्यर के इस शतक की बदौलत भारत ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली और एक बड़े लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड के डेव्यू में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज

श्रेयस अय्यर से पहले 15 भारतीयों ने अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा था. श्रेयस अय्यर ऐसा करने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज हैं जबकि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय हैं.

इतना ही नहीं उन्होंने एक और उपलब्धि हासिल की. श्रेयस टेस्ट डेब्यु में सबसे तेज शतक जड़ने वाले चौथे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए हैं.
0

पहले ही दिन श्रेयस ने भारत को संभाला

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जो कि भारत के लिए सही साबित होता दिखाई दे रहा है.

भारत ने टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे.

पहले दिन मयंक अग्रवाल के 13 रन पर आउट होने के बाद शुभ्मन गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा और 52 रन बनाए. हालांकि चेतेश्वर पुजारा और कप्तान अजिंक्य रहाणे बल्ले से बड़ी पारी नहीं खेल पाए.

लेकिन श्रेयस अय्यर पहले ही दिन नाबाद 75 रन बनाकर लौटे जिससे भारत की स्थिति मजबूत रही. पहले दिन रविंद्र जडेजा ने भी नाबाद 50 रनों की पारी खेली हालांकि दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही रविंद्र जडेजा बिना कोई रन जोड़े आउट हो गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×