ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर पर टीम और सेलेक्टर लेंगे फैसलाःगांगुली

सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई कि केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सीमित ओवरों में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के प्रदर्शन की तारीफ की है और उम्मीद जताई है कि वो टेस्ट में भी अपनी इस फॉर्म को जारी रखेंगे. गांगुली ने कहा कि ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को विकेटकीपर बनाने का फैसला टीम मैनेजमेंट का था और वर्ल्ड कप के लिए भी टीम ही फैसला लेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम प्रबंधन ने न्यूजीलैंड दौरे पर जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह राहुल को ही बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया था.

शिखर धवन की जगह ओपनिंग के लिए उतरे केएल राहुल ने ऑकलैंड में हुए पहले टी20 मैच में 56 रनों की पारी खेली थी.

पंत की जगह राहुल को विकेटकीपर के तौर पर इस्तेमाल करने के सवाल पर गांगुली ने एबीपी न्यूज से कहा, "विराट कोहली ये फैसला लेते हैं. टीम मैनेजमेंट और कप्तान राहुल की भूमिका पर फैसला लेते हैं."

गांगुली ने आगे कहा,

“उन्होंने (राहुल) वनडे और टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा किया था लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन नीचे गिरता गया. सीमित ओवरों के प्रारुप में वह काफी अच्छा कर रहे हैं और उम्मीद है वे अपने इस अच्छे खेल को आगे भी जारी रखेंगे. जैसा की मैंने पहले कहा उनको लेकर सभी फैसले टीम मैनेजमेंट का है.”

यह पूछे जाने पर कि इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपिंग की रेस में कौन कौन है, इस पर BCCI अध्यक्ष ने कहा, "चयनकर्ता, विराट और रवि (शास्त्री) इस पर निर्णय लेंगे. वे जो भी सोचेंगे, वैसा ही होगा."

कप्तान विराट कोहली ने सीरीज शुरू होने से पहले ही साफ कर दिया था कि राहुल ही सीरीज में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे. पिछले कुछ महीनों से सीमित ओवरों में भारतीय टीम के विकेटकीपर रहे ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान चोट लग गई थी, जिसके कारण वो दूसरा मैच नहीं खेल पाए थे.

इस दौरान राहुल ने ही टीम के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई. उसके बाद तीसरे मैच में फिट होने के बावजूद पंत को टीम में जगह नहीं मिली और राहुल ही टीम के लिए विकेटकीपर की दोहरी भूमिका में उतरे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×