ADVERTISEMENTREMOVE AD

BCCI अध्यक्ष गांगुली का अहम बयान- ‘छोटा होगा IPL, कम होंगे मैच’

शनिवार को मुंबई में IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि अगर 15 अप्रैल के बाद IPL होता है तो वो छोटे रूप में ही होगा. शनिवार 14 मार्च को IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक के गांगुली ने कहा कि बोर्ड के लिए सभी की सुरक्षा प्राथमिकता है और हर हफ्ते हालात का जायजा लिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शनिवार को मुंबई में BCCI मुख्यालय में हुई IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद बोर्ड अध्यक्ष गांगुली ने कहा-

“ये छोटा ही होगा. क्योंकि अगर 15 अप्रैल के बाद शुरू होता है, तो पहले ही 15 दिन का नुकसान हो चुका है. तो इसे छोटा ही रखना होगा, लेकिन कितना छोटा होगा और कितने मैच कम होंगे, ये फैसला अभी नहीं हुआ है.”

गांगुली ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए और सभी से बात करते हुए हालात का जायजा हर हफ्ते लिया जाएगा.

“हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और हर हफ्ते इसका जायजा लिया जाएगा. हम IPL का आयोजन करना चाहते हैं, लेकिन हम लोगों की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हैं.”

लोगों के स्वास्थ्य को देखकर ही फैसलाः BCCI

गवर्निंग काउंसिल की बैठक से पहले BCCI और फ्रेंचाइजी मालिकों की भी बैठक हुई. बोर्ड ने कहा कि लीग के भविष्य को लेकर जो भी फैसला लिया जाएगा वो कोरोनोवायरस के चलते जन स्वास्थ को ध्यान में रखकर लिया जाएगा.

बैठक के बाद BCCI ने प्रेस रिलीज जारी कर खिलाड़ियों, प्रशंसकों, कर्मचारियों के स्वास्थ को प्राथमिकता देने की बात को दोहराया.

BCCI ने कहा,

“बोर्ड जन स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए भारतीय सरकार, राज्य सरकार और अन्य नियामक संस्थाओं के साथ मिलकर काम करेगा और चीजों पर करीबी नजर भी बनाए रखेगा.”

बीसीसीआई ने कोरोनावायरस के चलते आईपीएल को 29 मार्च से शुरू न करते हुए 15 अप्रैल तक टालने का फैसला किया था. वहीं भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज और भारत में सभी घरेलू टूर्नामेंट भी फिलहाल के लिए टाल दिए गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×