ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीसंत पर लाइफ बैन रद्द,SC ने कहा पुनर्विचार करे बीसीसीआई 

श्रीसंत पर लाइफ बैन का बीसीसीआई का फैसला खारिज, बीसीसीआई पुनर्विचार करेगा 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को क्रिकेटर श्रीसंत पर बीसीसीआई के लगाए आजीवन प्रतिबंध के आदेश को खारिज कर दिया. बीसीसीआई की अनुशासन कमेटी के आदेश ने श्रीसंत को आजीवन क्रिकेट खेलने से महरूम कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस केएम जोसेफ की खंडपीठ ने कहा कि बीसीसीआई की अनुशासन कमेटी तीन महीने के अंदर श्रीसंत को दी जाने वाली सजा पर पुनर्विचार कर सकती है. श्रीसंत को आईपीएल 2013 में फिक्सिंग के आरोप के बाद बैन किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘श्रीसंत को सुनवाई का पूरा मौका मिलेगा’

बेंच ने यह साफ किया कि श्रीसंत को जो सजा मिलेगी उस संबंध में उन्हें सुनवाई का पूरा मौका दिया जाएगा. हालांकि श्रीसंत के खिलाफ आपराधिक मामले में कार्यवाही पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. उनके खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में यह मामला लंबित है.

श्रीसंत ने केरल हाई कोर्ट की डिविजन बेंच की ओर से लाइफ बैन के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. बीसीसीआई की ओर से लगाए गए लाइफ बैन को केरल हाई कोर्ट की डिविजन बेंच ने बरकरार रखा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×