भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेले जा रहे हैं T20 वर्ल्ड कप के 28वें मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. पावर प्ले में भारतीय टीम ने सिर्फ 35 रन बनाए केएल राहुल और इशान किशन दोनों ओपनर आउट हो गए.
ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सैंटनर ने सधी हुई गेंदबाजी की भारतीय बल्लेबाजों को पावर प्ले में भी खुलकर बल्ला चलाने से रोका.
शुरुआती 3 बल्लेबाज आउट 40 रन पर आउट
भारत ने अपना पहला विकेट तीसरे ही ओवर में खो दिया. ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर ईशान किशन डायरल मिशेल को कैच थमा बैठे और सिर्फ 4 रन के स्कोर पर आउट हो गए. पावर प्ले के आखिरी ओवर में केएल राहुल 18 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर चलते बने.
बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद हवा में मार दी लेकिन एडम मिलने से उनका कैच छूट गया और रोहित को पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला. लेकिन वो भी सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)