हमने पिछले छोर पर अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन एडिलेड का मैदान गेंदबाजी के पक्ष में नहीं था. आप किसी को यह सिखा नहीं सकते कि दबाब में कैसे खेलते हैं. हम में से ज्यादातर खिलाड़ियों को आईपीएल में दबाव में खेलने का अनुभव है और उन्हें यह भी पता है कि उन्हें दबाब को कैसे हैंडल करना है. यह बात भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल के मुकाबले के बाद कही.
भारत और इग्लैंड के बीच हुए आज के निर्णायक मुकाबले में इग्लैंड ने भारत को हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जिस तरह से हमने गेंदबाजी की शुरुआत की, उससे हम नर्वस थे. हमने इसे बेहतर करने की कोशिश की थी क्योंकि हम जानते थे कि एडिलेड का मैदान बल्लेबाजी के लिए अच्छा है इसीलिए 17 ओवर तक कोई विकेट हमारे हाथ नहीं लगा.
भावुक नजर आए रोहित शर्मा
सेमीफाइनल में इग्लैंड से हार के बाद ड्रेसिंग रूम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भावुक नजर आए. मैच के बाद प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ भी बोलते हुए कुछ पलों के लिए भावुक हो गए थे. भारतीय टीम के अन्य खिलाडियों के चेहरे पर भी मायूसी देखी जा सकती थी.
हार्दिक पंड्या ने खेली तूफानी पारी: इग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने हार्दिक पंड्या की 63 रनों की तूफानी पारी, विराट कोहली की अर्द्धशतकीय और कप्तान रोहित शर्मा की 27 रनों की पारी की बदौलत 168 रनों का लक्ष्य रखा था. जबावी पारी में उतरी इग्लैंड की टीम ने जोश बटलर के 80 रन एवं एलेक्स हेल्स की 86 रनों की पारी की बदौलत मैच को जीत की सीमारेखा के पार ले गए.
टी-20 विश्वकप के खिताब के लिए अगला मुकाबला पाकिस्तान और इग्लैंड के बीच 13 नबंवर (रविवार) को मेलबर्न की पिच पर होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)