ADVERTISEMENTREMOVE AD

AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में ये गलतियां न्यूजीलैंड को पड़ीं भारी

T20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद धीमी रही.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) को 8 विकेट से हराकर टी-20 विश्व कप (T-20 World Cup) पर कब्जा कर लिया है. पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता है. न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 172 रन बनाए थे, लेकिन कप्तान केन विलियमसन की 85 रनों की शानदार पारी के बाद भी टीम इतने बड़े मुकाबले में कैसे पिछड़ गई? आइए जानने की कोशिश करते हैं कि कीवी टीम ने कहां गलतियां कीं...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धीमी शुरुआत पड़ी भारी

सबसे पहले न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी की शुरुआत बेहद धीमी की. चौथे ओवर में 28 रन पर पहला विकेट डेरिल मिशेल के रूप में पहला विकेट गिरा. इसके बाद न्यूजीलैंड ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की. फाइनल मुकाबले में 12 ओवर तक टीम का स्कोर केवल 76 रन था. हालांकि इसी ओवर में मार्टिन गुप्टिल का विकेट गिरने के बाद केन विलियमन ने तेज बैटिंग की.

विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर 17वें ओवर तक स्कोर 140 के करीब ले गए. हालांकि 18वें ओवर में दोनों विकेट न्यूजीलैंड ने खोए. आखिरी 2 ओवरों में टीम ने 20 के करीब रन ही बनाए.

गेंदबाजी रही फ्लॉप

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी दूसरी पारी की शुरुआत से काफी फीकी रही. ऑस्ट्रेलिया ने सधी बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को पूरे मैच में हावी नहीं होने दिया. टीम को पहली सफलता 15 के स्कोर पर मिली, लेकिन दूसरा विकेट 107 के स्कोर पर मिला. जब वार्नर 53 (38) रन बनाकर आउट हुए, तब तक वह मिशेल मार्श के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को बेहतर स्थिति में पहुंचा चुके थे.

वार्नर के आउट होने के बाद मिशेल मार्श ने अपना गियर बदला और ग्लेन मैक्सेवल के साथ मिलकर वो टीम को जीत तक ले गए. मार्श ने 50 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि मैक्सवेल ने 18 गेंदों में 28 रन बनाए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड के तरफ से अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवर में 18 रन देकर दोनों विकेट उन्होंने ही लिए. हालांकि बोल्ट के अलावा और कोई गेंदबाज अपनी लय में नहीं दिखा. टिम साउदी ने जहां 3.5 ओवर में 43 रन दिए, वहीं ईश सोढ़ी ने तो 3 ओवर में ही 40 रन लुटा दिए. जेम्स नीशम को केवल 1 ओवर गेंदबाजी दी गई, जिसमें उन्होंने 15 रन लुटाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×