वर्ल्ड कप 2021 के अपने आखिरी मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज कर अपने सफर को खत्म किया है. नामीबिया के साथ भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद नामीबिया ने 20 ओवरों में 132 रन बनाए. इस टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आसानी से इसे हासिल कर लिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
विराट कोहली की कप्तानी में आखिरी मैच
भारत का वर्ल्ड कप में ये आखिरी मैच इसलिए खास था, क्योंकि विराट कोहली का ये बतौर टी-20 कप्तान आखिरी मैच था. विराट कोहली ने पहले ही ऐलान किया था वो वर्ल्ड कप के बाद टी-20 कप्तानी छोड़ रहे हैं. कप्तान के तौर पर आखिरी मुकाबले से पहले विराट ने कहा कि,
"भारतीय टीम का कप्तान होना सम्मान की बात है और मैंने अपना बेस्ट दिया. सबसे छोटे फॉरमेट को सबसे बड़े फॉरमेट के लिए रास्ता देना होगा. अब समय है कि कोई और टीम को आगे लेकर जाए. रोहित वैसे भी इसे देख रहे हैं और भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)