T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) गई टीम इंडिया को लेकर सिडनी (Sydney) से अनचाही खबरें सामने आई हैं. भारतीय टीम ने खाने को लेकर यहां सवाल खड़े किए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि अपने दूसरे मैच के लिए सिडनी पहुंची टीम इंडिया को पहले सेशन की प्रैक्टिस के बाद जो खाना दिया गया उसकी क्वालिटी बेहद (Team India Food Complaint) खराब थी. इसके अलावा प्रैक्टिस की जगह भी काफी दूर बताई जा रही है, जिसके चलते भारतीय टीम ने आगे की प्रैक्टिस से मना कर दिया है.
क्या आरोप हैं?
भारतीय टीम मेलबर्न में पाकिस्तान को हराने के बाद अपने दूसरे मैच के लिए 25 अक्टूबर को सिडनी पहुंची, जहां दूसरा मैच होना है. यहां पहुंचने के बाद टीम ने पहले दिन के प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया तो इसमें बाद कई आपत्तियां सामने आई. पहली तो ये कि रिपोर्ट के अनुसार, प्रैक्टिस के बाद टीम इंडिया को जो खाना परोसा गया वह अच्छा नहीं था.
भारतीय टीम को सिर्फ सैंडविच दिया गया और वो भी ठंडा था और क्वालिटी खराब थी. इसकी शिकायत टीम इंडिया ने ICC से भी की है.
इसके अलावा, दूसरे मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के लिए टीम को ब्लैकटाउन (सिडनी के उपनगर) में जगह दी गई थी. भारतीय टीम ने प्रैक्टिस से मना कर दिया. ये जगह उस होटल से 42 किलोमीटर दूर है जहां इस वक्त भारतीय टीम ठहरी हुई है. दूरी ज्यादा होने के चलते भारतीय टीम ने दूसरे दिन की प्रैक्टिस से मना कर दिया है.
किसके पास है भारतीय टीम के खाने-पीने की जिम्मेजदारी?
T20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम के खाने-पीने से संबंधित जिम्मेदारी ICC की ही है, क्योंकि ये ICC टूर्नामेंट है जिसमें कई टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारतीय टीम ने इसीलिए ICC से ही खराब खाने की शिकायत की है. हालांकि, किसी भी बाइलेटरल सीरीज में होस्ट देश के पास दोनों टीमों के खाने से संबंधित जिम्मेदारी होती है.
भारत का अगला मैच कब?
भारत का अगला मैच 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ दोपहर 12.30 बजे से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था. भारत का पहला मैच बेहद ही रोमांचक रहा था, जहां पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर टीम को जीत मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)