ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड को बहोत हार्ड पड़ा ये दौरा: 3-1, 3-2, 2-1 से जीता भारत

इंग्लैंड के इस दौरे में टीम इंडिया ने अपने आपको एक बार फिर से खोजा है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फरवरी में जब इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आए होगी तो उसे गुमान नहीं होगा कि अगले 52 जिन उसके लिए बुरे सपने की तरह हो जाएंगे. सूपड़ा साफ का सही मतलब क्या होता है ये कोई टीम इंग्लैंड से पूछे. टेस्ट हारे, T20 हारे और वनडे हारे. मैच नहीं, सीरीज हारे. तीन-तीन सीरीज

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोई ताज्जुब नहीं पुणे में तीसरा वनडे जीतने के बाद कोहली ने फटाफट ये ट्वीट किया. तीन में से तीन. टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में पहले इंग्लैंड को 3-1 से मात दी. चर्चा छिड़ी कि टीम इंडिया नहीं जीती है, पिच ने इंग्लैंड को हराया है. लेकिन फिर पांच T20 मैचों की सीरीज भी हमने 3-2 से जीत ली. वन में मुकाबला जरा टाइट हो गया था. पहला मैच हम जीते. दूसरे में इंग्लैंड ने हमें मात दी. तीसरा मैच शुरु में एकतरफा नजर आया लेकिन फिर थर्ड मैच के मैन ऑफ दि मैच सैम कुरैन चल गए. मैच आखिर गेंद तक गया लेकिन आखिर जीत हमारी हुई. और इंग्लैंड के लिए ये दौरा कुछ ऐसा रहा - 3-1-3-2 और 2-1.

0

अपनी तो निकल पड़ी

इंग्लैंड के साथ इन तीन सीरीज ने टीम इंडिया ने खुद को खोजा है, वो काफी अच्छी बात है. अक्सर हमारे सामने ये सवाल था कि ओपन किससे कराएं. ये नहीं कि कोई नहीं है मसला ये था कि ज्यादा दावेदार हैं. ईशान किशन जैसे धाकड़ हमने ढूंढे हैं. केएल राहुल ने करारा जवाब दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×