ADVERTISEMENTREMOVE AD

रवि शास्त्री को फिर मिलेगा मौका? टीम इंडिया के कोच का ऐलान आज

रवि शास्त्री को 2017 में टीम इंडिया का कोच बनाया गया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच कौन होगा, इस पर तस्वीर जल्द साफ हो जाएगी. शुक्रवार 16 अगस्त को शाम 6 बजे मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्यालय में टीम इंडिया के मुख्य कोच के नाम का ऐलान हो जाएगा.

टीम इंडिया के मुख्य कोच की होड़ में 6 लोगों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए थे, जिनमें मौजूदा कोच रवि शास्त्री के अलावा माइक हेसन, फिल सिमंस, टॉम मूडी, लालचंद राजपूत और रॉबिन सिंह का शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांथा रंगासामी की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहाकार समिति (सीएसी) शुक्रवार को ही इन सभी के इंटरव्यू ले रही है. इस बीच आईएएनएस को बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि नए कोच का कार्यकाल 2021 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक का होगा.

न्यूजीलैंड और किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कोच माइक हेसन इंटरव्यू के लिए बीसीसीआई मुख्यालय पहुंचे. हालांकि उन्होंने कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया.

“मुझे नहीं पता. CAC इस पर फैसला लेगी और शाम तक जब मुझे पता चलेगा, तो आपको भी पता चल जाएगा.”
माइक हेसन,पूर्व कोच न्यूजीलैंड  

बोर्ड के अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति जो कोचिंग स्टाफ चुनेगी उसे भी 2021 टी-20 विश्व कप तक का कार्यकाल सौंपा जाएगा.

अधिकारी ने कहा,

“मुख्य कोच को 2021 में होने वाले टी-20 विश्व कप तक का कार्यकाल सौंपा जाएगा और इसके बाद एक बार फिर कोच को चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी. सपोर्ट स्टाफ को भी 2021 टी-20 विश्व कप तक का करार सौंपा जाएगा क्योंकि जब बड़े टूर्नामेंट्स की बात आती है तो निरंतरता जरूरी होती है.”

कोच पद की दौड़ में मौजूदा कोच रवि शास्त्री का एक बार फिर चुना जाना तय माना जा रहै. सपोर्ट स्टाफ में हालांकि बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

शास्त्री के अलावा मुख्य कोच की दौड़ में न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन, श्रीलंका के पूर्व कोच टॉम मूडी, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के पूर्व कोच फिल सिमंस, भारत के पूर्व फील्डिंग कोच रोबिन सिंह और भारत के पूर्व मैनेजर लालचंद राजपूत भी शामिल हैं.

हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल सिमंस ने निजी कारणों का हवाला देकर इस प्रक्रिया से अपना नाम वापस ले लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×