ADVERTISEMENTREMOVE AD

एशेजः इंग्लैंड को बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर जेम्स एंडरसन

एंडरसन को एजबेस्टन टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन काफ इंजरी (पिंडली की चोट) के कारण लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 अगस्त से होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं. पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अभी 1-0 की बढ़त बना रखी है.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में सोमवार 5 अगस्त को बर्मिंघम में इंग्लैंड को 251 रनों से हराया था. एंडरसन उस मैच में सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी कर सके थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

काफ इंजरी के कारण वह इलाज के लिए मैदान से बाहर जाने को मजबूर हुए थे. वह बल्लेबाजी के लिए लौटे थे लेकिन अब इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि 37 साल के एंडरसन लॉर्ड्स में नहीं खेल पाएंगे.

ईसीबी ने अपने बयान में कहा,

“चोट के कारण वह रिहेबिलिटेशन के लिए जाएंगे. इसके लिए लंकाशायर और इंग्लैंड टीम के मेडिकल विशेषज्ञों की सलाह ली जाएगी. इसी के आधार पर हम उन्हें सीरीज में आगे खेलने के लिए मुक्त करेंगे.”

एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने 149 टेस्ट में 575 विकेट हासिल किए हैं.

एंडरसन की गैर हाजिरी में टीम के दूसरे सीनियर गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी. ब्रॉड ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी और 5 विकेट लिए थे.

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अभी अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि एंडरसन की जगह टीम में किसे जगह मिलती है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के हीरो रहे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×