ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs AUS । सिडनी में पंत का गार्ड नहीं मिटा रहे थे स्मिथ : पेन

स्मिथ के इस हरकत पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो पोस्ट किया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को उनके साथी स्टीव स्मिथ भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत का गार्ड नहीं मिटा रहे थे. स्मिथ की हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. आखिरी दिन के पहले सत्र में स्टम्प के कैमरा ने स्मिथ को पंत का गार्ड मिटाते हुए देखा. पंत ने इसके बाद दोबारा गार्ड लिया और 118 गेंदों पर 97 रनों की पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वो काफी निराश थे- पेन

पेन ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, " मैंने इस बारे में स्टीव से बात की और मुझे पता है कि जिस तरह चीजों को दिखाया गया उससे वह काफी निराश थे." उन्होंने कहा, " अगर आप स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखो तो वह हर मैच में दिन में पांच या छह बार ऐसा करते हैं. वह हमेशा बल्लेबाजी क्रीज पर खड़ा होते हैं, शैडो (छद्म) बल्लेबाजी करता है, हमें पता है कि स्टीव स्मिथ इस तरह की चीजें करते हैं, इसमें से एक क्रीज पर निशान बनाना भी है."

टिम पेन ने बताया कारण

कप्तान ने कहा, " निश्चित तौर पर वह (स्मिथ) गार्ड के निशान को नहीं बदल रहे थे और कल्पना कीजिए कि अगर वह ऐसा कर रहे होते तो फिर भारतीय खिलाड़ी उस समय इसे तूल जरूर देते." पेन ने कहा कि उन्होंने शेफील्ड शील्ड मैचों के दौरान स्मिथ को ऐसा करते हुए देखा है.उन्होंने कहा, " लेकिन मैंने स्टीव के साथ खेले मुकाबलों के दौरान उसको टेस्ट मैचों और शील्ड मैचों के दौरान कई बार ऐसा करते हुए देखा है, जब वह मैदान पर होते हैं तो वह बल्लेबाज के स्थान पर जाना पसंद करते हैं और कल्पना करते हैं कि वह कैसे खेलेंगे."

सहवाग ने की थी आलोचना

स्मिथ के इस हरकत पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो पोस्ट किया और लिखा, " सभी कुछ आजमा लिया, स्मिथ ने पंत का गार्ड भी मिटा दिया, पर कुछ काम न आया. खाया पिया कुछ नहीं, ग्लास तोड़ा बारह आना. मुझे अपनी भारतीय टीम के प्रयास पर गर्व है. सीना चौड़ा हो गया यार."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×